27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेश जोशी से मिले तिब्बती शरणार्थी, चौगान स्टेडियम में दुकानें लगाने की मांग

10 नवंबर से 20 फरवरी 2022 तक चौगान स्टेडियम में 63 दुकानों की जगह उपलब्ध करवाने की मांग  

less than 1 minute read
Google source verification
mahesh joshi

mahesh joshi

जयपुर। शीत ऋतु में ऊनी और गर्म वस्त्रों का व्यापार करने हर साल जयपुर आने वाले तिब्बती शरणार्थियों का फिर से जयपुर आना शुरू हो गया है। हालांकि कॉविड प्रोटोकॉल के चलते पिछले साल तिब्बती शरणार्थियों के बाजार नहीं लग पाए थे, इस बार राजधानी के चौगान स्टेडियम में ऊनी और गर्म वस्त्रों अस्थाई दुकानें लगाने की मांग को लेकर तिब्बती शरणार्थियों का दल सोमवार को सुबह मुख्य सचेतक में जोशी से मिला।

मुख्य सचेतक महेश जोशी से उनके निवास पर हुई मुलाकात के दौरान तिब्बती शरणार्थियों के दल ने मांग की है कि उन्हें चौहान स्टेडियम में अस्थाई दुकानें लगाने की इजाजत दी जाए। हालांकि तिब्बती शरणार्थियों को दीनानाथ जी की गली में अस्थाई दुकानें लगाने की परमिशन मिली हुई है लेकिन दीनानाथ जी की गली काफी सकड़ी होने के चलते लोग कम ही खरीदारी करने पहुंच रहे हैं, जिससे उन्हें अपेक्षित आमदनी नहीं हो पा रही है।

दीनानाथ जी की गली के बजाए उन्होंने चौगान स्टेडियम में अस्थाई दुकानें लगाने की बात कही, जिस पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने तिब्बती शरणार्थियों को आश्वासन दिया है कि वह जयपुर हेरिटेज की मेयर और नगर निगम सीईओ से वार्ता कर जल्द ही कोई हल निकालकर उनकी समस्या का समाधान करेंगे।

ये लिखा ज्ञापन में
इससे पहले मुख्य सचेतक में जोशी को दिए ज्ञापन में तिब्बती शरणार्थियों ने लिखा कि हम पिछले 40 साल से अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं। इस साल हमारी दुकानें दीनानाथ जी की गली में लगी हैं मगर दुकानें पहली व दूसरी मंजिल में लगने के कारण दुकानें नहीं चल रही हैं। हम जो सामान बेचने को लाते हैं वे भी सब उधारी का ही है, अतः 10 नवंबर से 20 फरवरी 2022 तक चौगान स्टेडियम में 63 दुकानों की जगह उपलब्ध करवाई जाए।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग