Rajasthan Weather Update : तेज बारिश और तूफान, IMD का बड़ा अलर्ट
इस बार फरवरी में रही ठंडक
पिछले साल की तुलना में इस बार फरवरी में ठंडक बनी रही। बीते साल फरवरी में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम 18.4 से 19.5 डिग्री तक रहा था। इस बार फरवरी में पांच पश्चिमी विक्षोभ के चलते बरसात, बादल छाने, तेज हवा चलने के अलावा उत्तरी इलाकों में बर्फबारी हुई।
अब मार्च में बढ़ेगा तापमान
मार्च की शुरुआत हो गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मार्च की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कहीं-कहीं बरसात होगी। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। मालूम हो कि 2018 में मार्च की शुरुआत में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम 16.4 से 17.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।