प्रदेश के कुछ हिस्सों में 50-90 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही भीषण आंधी अगले 3-4 घंटों में राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, जयल, सीकर, फलौदी, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर और आसपास के इलाकों में पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो तेज आंधी के साथ ही बारिश होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं 7-8 जून को भी जारी रहने की संभावना है।
24 से 48 घंटे में आ रहा मानसून, होगी मूसलाधार बारिश Alert जारी
ओला वृष्टि का अलर्ट
प्रदेश के कुछ हिस्से जैसे जयपुर , सीकर , अजमेर , जोधपुर के आसपास वाले क्षेत्र में तीव्र गति से बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ओलावृष्टि के साथ मध्यम से तीव्र तूफान आ सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि यह तूफान दक्षिण हरियाणा और उससे सटे दक्षिण पश्चिम पंजाब को भी प्रभावित करेगा। लेकिन लेकिन गतिविधियां बहुत कम होंगी और बहुत मजबूत नहीं होंगी।