जयपुर शहर में मंगलवार सुबह से ही गर्मी का असर रहा। दोपहर को भी हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस से लोग परेशान रहे। तेज धूप ने दिनभर लोगों को खूब सताया, लेकिन शाम 5 बजते ही मौसम पलटना शुरू हुआ।
जयपुर•Jun 07, 2023 / 08:29 am•
Akshita Deora
जयपुर शहर में मंगलवार सुबह से ही गर्मी का असर रहा। दोपहर को भी हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस से लोग परेशान रहे। तेज धूप ने दिनभर लोगों को खूब सताया, लेकिन शाम 5 बजते ही मौसम पलटना शुरू हुआ। आसमान में बादल छाए और कुछ ही देर में तेज हवा चलने लगी। करीब 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के साथ-साथ मिट्टी उड़ने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हुई। शहरवासी अंधड़ के साथ हल्की बारिश की भी आस कर रहे थे मगर उन्हें निराशा हाथ लगी। वहीं दिन में तापमान ने फिर से दो डिग्री से अधिक की छलांग लगाई। अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री – पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी शहर में धूलभरी न आंधी चलने के आसार हैं।
अगले दो दिन आंधी-बरसात
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन आंधी-बारिश की स्थिति रह सकती है। जोधपुर में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई। इसके बाद डेढ़ घंटे तक मेघ बरसे। श्रीगंगानगर में दोपहर में तेज अंधड़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बाड़मेर, दौसा, जयपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनूं सहित कई अन्य जिलों में अंधड़ आया।
Hindi News / Jaipur / अरब सागर में उठेगा तूफान… IMD ने जारी की अगले दो दिन आंधी-बारिश की चेतावनी