
स्मैक गांजे के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने स्मैक और गांजा के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से स्मैक और गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही बिक्री के रुपए भी बरामद किए है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ईदगाह कच्ची बस्ती गलता गेट निवासी मकसूदा बेगम उर्फ लंगड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 5 ग्राम 48 मिलीग्राम स्मैक और बिक्री की राशि 4570 रुपए बरामद किए है। पुलिस ने दूसरी कार्रवाई कानोता में की। पुलिस ने कानोता निवासी पप्पी देवी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 143 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। तीसरी कार्रवाई जवाहर नगर में करते हुए जवाहर नगर निवासी अनिता बाटू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60.40 ग्राम गांजा और बिक्री के 13,350 रुपए बरामद कर लिए। पुलिस पूछताछ में अनिता ने बताया कि वह गांजा बुआ हसीना 2-3 दिन पहले किसी से 50 पुड़ियां खरीदकर लाई थी। गांजे की पुड़ियों को घर के आस-पास गली मोहल्ले में घूम घूमकर बेचती है।
Published on:
14 Mar 2024 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
