मालवीय नगर इलाके में शनिवार शाम वेश बदलकर कार में घूम रहे तीन संदिग्ध युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। इनकी पिटाई करने के बाद लोगों ने इन्हें पुलिस ( jaipur police ) के हवाले कर दिया। पुलिस तीनों संदिग्धों ( Three suspected arrested in jaipur ) से पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news ) एसआई रामकेश ने बताया कि मालवीय नगर सी-ब्लॉक में शाम करीब 7 बजे कार में सवार तीन लोग घूम रहे थे। धीमी रफ्तार में चल रही कार के अंदर झांकने पर लोगों को महिला का लिबास पहने पुरुष नजर आया। इकट्ठा हुए लोगों ने संदेह के आधार पर कार को घेरकर रुकवा लिया। उन्होंने तीनों को उतारकर कॉलोनी में घूमने का कारण पूछा। इस पर उन्होंने बहरूपिया होने और घर-घर जाकर रुपए मांगने का काम बताया लेकिन संदेह के आधार पर लोगों ने तीनों को पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
चल रही है पूछताछ पकड़े गए संदिग्ध दिलीप, प्रकाश और शौकीन निवासी मध्यप्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीनों पुरुष हैं। एक कार का चालक है और दो जने लैला-मजनूं बनकर लोगों से त्योहार पर रुपए मांगने आए थे। लोगों ने बच्चाचोर समझकर उनको पकड़ लिया।
बहरूपिया होने का नहीं दे पाए प्रमाण पुलिस को तीनों संदिग्धों के पास से बहरूपिए होने का प्रमाण नहीं मिला है, जिसके चलते तीनों से अलग-अलग भी पूछताछ की जा रही है। स्थिति स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )