जयपुर

चाचा की बारात से पहले निकती तीन जवान भतीजों की अर्थी, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार.. नए कपड़े लेने गए थे, ट्रक ने चिथड़े कर दिए

कल रात तीनों का अंतिम संस्कार किया गया है और आज इस दुख भर माहौल में शादी का बेहद सूक्ष्म आयोजन किया जा रहा है। घटनाक्रम Jaipur जयपुर जिले के कोटपूतली इलाके का है।

जयपुरMar 30, 2023 / 11:36 am

JAYANT SHARMA

जयपुर
Big Accident: जयपुर समेत पूरे राजस्थान में आज बड़ी संख्या में सावे हो रहे हैं। रामनवमी के अबूझ मुहुर्त पर सामूहिक विवाह भी बड़ी संख्या में हो रहे हैं। लेकिन शादी के खुशी के माहौल में जयपुर जिले से एक दुख भरी खबर है। जिस चाचा की शादी में जाने के लिए भतीजे नए कपडे़ लेने गए थे वे ही भतीजे अब चाचा की शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे। तीन भतीजों की शादी के एक दिन पहले मौत हो गई। बारात निकलने से कुछ घंटों पहले तीनों भतीजों को एक ही चिता पर अंतिम विदाई दी गई है। कल रात तीनों का अंतिम संस्कार किया गया है और आज इस दुख भर माहौल में शादी का बेहद सूक्ष्म आयोजन किया जा रहा है। घटनाक्रम Jaipur जयपुर जिले के कोटपूतली इलाके का है।

दरअसल कोटपूतली के नजदीक स्थित पनियाला थाना इलाके में जयपुर दिल्ली हाइवे पर मालपुरा गांव के नजदीक एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को रौंद दिया। उनके शरीर चिथड़े चिथड़े हो गए। ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर भाग गया। पता चला कि तीनों लड़के कोटपूतली इलाके में एक ही परिवार के हैं। उनकी उम्र बीस से बाइस साल के बीच थी। नाम विक्रम, अभिषेक और देशराज था।
तीनों के चाचा यागेश की आज शादी थी और तीनों शादी के लिए ही कपड़े लेने के लिए करीब तीस किलोमीटर दूर बहरोड़ के बाजार जा रहे थे। वे सड़क किनोर बाइक रोकर बातचीत कर रहे थे इस दौरान बुधवार दोपहर को उनको ट्रक ने रौंद दिया। पहचान करने के बाद जब पुलिस ने घर पर फोन किया तो घर वालों के होश उड़ गए। तीनों की लाशों को मुुर्दाघर में रखवाया गया और गमनीन माहौल में रात में ही तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। जो नए कपड़े वे अपने चाचा की शादी के लिए लेकर आ रहे थे वे खून से सने कपड़े ही अब बेटों की आखिरी निशानी है।

Hindi News / Jaipur / चाचा की बारात से पहले निकती तीन जवान भतीजों की अर्थी, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार.. नए कपड़े लेने गए थे, ट्रक ने चिथड़े कर दिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.