दरअसल कोटपूतली के नजदीक स्थित पनियाला थाना इलाके में जयपुर दिल्ली हाइवे पर मालपुरा गांव के नजदीक एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को रौंद दिया। उनके शरीर चिथड़े चिथड़े हो गए। ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर भाग गया। पता चला कि तीनों लड़के कोटपूतली इलाके में एक ही परिवार के हैं। उनकी उम्र बीस से बाइस साल के बीच थी। नाम विक्रम, अभिषेक और देशराज था।
तीनों के चाचा यागेश की आज शादी थी और तीनों शादी के लिए ही कपड़े लेने के लिए करीब तीस किलोमीटर दूर बहरोड़ के बाजार जा रहे थे। वे सड़क किनोर बाइक रोकर बातचीत कर रहे थे इस दौरान बुधवार दोपहर को उनको ट्रक ने रौंद दिया। पहचान करने के बाद जब पुलिस ने घर पर फोन किया तो घर वालों के होश उड़ गए। तीनों की लाशों को मुुर्दाघर में रखवाया गया और गमनीन माहौल में रात में ही तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। जो नए कपड़े वे अपने चाचा की शादी के लिए लेकर आ रहे थे वे खून से सने कपड़े ही अब बेटों की आखिरी निशानी है।