
रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षिका को घसीटकर चेन तोड़ने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षिका को घसीटकर मंगलसूत्र तोड़ने के मामले में रविवार को तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने वारदात के बाद फरार होने के लिए काम में लिए गई चौपहिया वाहन को भी बरामद कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह शहर के अलग-अलग थाना इलाके से पहले बाइक चोरी करते हैं और बाद में उसी बाइक से लूट की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस पकड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय सिंह चौहान उर्फ आलू करणी विहार, वसीम कुरैशी एमडी रोड सांगानेरी गेट व सुरेन्द्र सिंह अमरनाथजी की बगीची आदर्श नगर के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से मंगलसूत्र के संबंध में पूछताछ कर रही है।
आधा दर्जन से ज्यादा चैन स्नैचिंग की वारदात
डीसीपी संजीव नैन ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए एडिशनल डीसीपी (पश्चिम) रामसिंह, एसीपी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। सीएसटी, डीएसटी वेस्ट और जिले के थानों की स्पेशल टीमों के सदस्यों को मिलाकर करीब एक दर्जन से ज्यादा टीमों का गठन किया था। टीमों ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और करीब 100 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करके तीनों लुटेरों की पहचान करके रविवार को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने शहर में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया हैं। जिसके संबंध में पूछताछ कर तस्दीक की जा रही है।
यह था मामला
पुलिस बताया कि इन बदमाशों ने सोमवार दोपहर में चित्रकूट में बच्चे को घुमाने के दौरान रिटायर्ड बुजुर्ग टीचर मीरा देवी से मारपीट करते हुए घसीटकर मंगलसूत्र तोड़ लिया। वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पूरी करतूत कैद हो गई थी। वारदात के दौरान महिला मंगलसूत्र बचाने का प्रयास किया तो गले पर रगड़ लगाने से गहरे घाव भी हो गए थे। गिरोह शहर के अलग-अलग थाना इलाके से पहले बाइक चोरी करते हैं और बाद में उसी बाइक पर सवार होकर लूट की वारदातों को अंजाम देते है।
Published on:
31 Dec 2023 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
