बाघ को बॉयोलॉजिकल पार्क में भेजने के निर्णय के बाद अब एनटीसीए को प्रस्ताव भेजा जाएगा। एनटीसीए से अनुमति मिलने पर ही टी-104 के संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाघ टी-104 भिड़ स्थित एनक्लोजर में 21 दिनों से बंद है। बाघ को 15 सितम्बर को करौली से रेस्क्यू करने के बाद एनक्लोजर में शिफ्ट किया गया था। तभी यह तय हो गया था कि बाघ को अब रणथम्भौर में खुले जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा।
बाघ को खतरनाक मानते हुए अन्यत्र शिफ्ट करने का फैसला किया गया। इसके लिए हम एनटीसीए व उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजेंगे। एनटीसीए व उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।