जयपुर

VIDEO: जयपुर-दिल्ली हाइवे पर जिसने भी देखा ये हादसा वो सन्न रह गया, दर्दनाक हादसे में तीन की मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक सवार मोटर साइकिल से उछल कर हाइवे पर जा गिरे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जयपुरOct 25, 2017 / 10:50 am

Nakul Devarshi

जयपुर।
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर बुधवार सुबह पावटा के प्रागपुरा कस्बे के पास एक कैंटर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक बाइक पर सवार होकर जयपुर की ओर आ रहे थे। इनकी बाइक को पीछे से तेज गति से आ रहे कैन्टर ने टक्कर मार दी।
 

 

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक सवार मोटर साइकिल से उछल कर हाइवे पर जा गिरे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कैन्टर चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। कैंटर की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बाइक सवार दिल्ली की ओर से आ रहे थे। तीनों के शव को बीडीएम अस्पताल में रखवाया गया है।
jaipur delhi highway accident
प्रागपुरा थाना प्रभारी डॉ. सुरेश यादव ने मौके पर पंहुच कर तीनो शवों को कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। तीनों मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

jaipur delhi highway accident
… इधर एक और हादसा, दो ट्रकों में भिड़ंत, एक की मौत
सीकर के कुंडली स्टैंड के पास आमने-सामने दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई, जिससे एक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर पहुंची उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि रात को हादसे की सूचना मिली थी।
 

इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो हादसे में दो ट्रकों में सवार चार लोग घायल हो गए थे। इन घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने एक ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया व तीन घायलों का उपचार जारी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि भिड़ंत के बाद तेज धमाके की आवाज भी हुई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / VIDEO: जयपुर-दिल्ली हाइवे पर जिसने भी देखा ये हादसा वो सन्न रह गया, दर्दनाक हादसे में तीन की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.