18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें फोटो/वीडियो: तीन दिवसीय ‘Children’s Literature Festival’ का समापन

पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की ओर से जेकेके में आयोजित जवाहर बाल साहित्य उत्सव का गुरुवार को समापन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
देखें फोटो/वीडियो: तीन दिवसीय 'Children's Literature Festival' का समापन

देखें फोटो/वीडियो: तीन दिवसीय 'Children's Literature Festival' का समापन

कार्यक्रम के तहत राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाड़मेर से आए लोक कलाकार देऊ खां, लाडु खां, रईस खां, मुस्ताक खां और अशरफ खां ने मांगणियार गायन की प्रस्तुति दी। साथ ही 'केसरिया बालम', 'पधारो म्हारे देश', 'निम्बूड़ा', 'झिरमिर बरसे मेघ' सरीखे राजस्थानी गीत पेश किए।

कलाकारों को मंच
अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने कहा कि पं. नेहरू ने जिस तरह देश में उच्च आदर्श स्थापित किए हैं उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए अकादमी प्रयास कर रही है। साथ ही बाल कवियों और कलाकारों को मंच देकर उनका हौसला बढ़ा रही है।

घूमर और चरी नृत्य

कार्यक्रम में जयपुर के प्रकाश शर्मा ने साथियों के साथ घूमर, चरी एवं कालबेलिया नृत्य और धरती धोरां री पर मनमोहक फ्यूजन प्रस्तुति दी। इस दौरान अकादमी सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, साहित्यकार प्रदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में साहित्य और कला प्रेमी मौजूद रहे।