
जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने अपहरण कर लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी परिवादी का अपहरण कर डरा धमकाकर 25 हजार रुपए लूट ले गए थे। डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी लेखराज गुर्जर और भीम सिंह लालसोट दौसा और सुरेन्द्र गुर्जर गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर का रहने वाला हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सेक्टर-18 प्रताप नगर निवासी अर्जुन सिंह ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 25 अगस्त को सुबह 11 बजे बाइक से जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति के मांगने पर लिफ्ट दे दी। पीछे बैठे व्यक्ति के पहचान वालों ने उसके आगे गाड़ी लगा दी और पिस्तौल दिखाकर गाड़ी में बिठा लिया और परिचित के फोन पे से 20 हजार रुपए डलवाए और पांच हजार रुपए और फोन छीन लिया। मारपीट करके रास्ते में लालसोट के पास छोड़ आए।
महारानी फार्म पुलिया पर भी की वारदात
एसीपी (सांगानेर) विनोद शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों ने वारदात के अगले दिन 26 अगस्त को महारानी फार्म पुलिया पर एक व्यक्ति के आगे बोलेरो गाड़ी लगाकर उसका अपहरण कर ले गए तथा रास्ते में डरा धमका कर उसके खाते से ऑनलाइन 60 हजार रुपए डला लिए और एक मोबाइल फोन छीन लिया।
इसी तरह गिरोह के सदस्य रामधन गुर्जर ने साथियों के साथ मिलकर बस्सी जिले में 31 अगस्त को एक व्यक्ति को इसी तरह से अपहरण कर डरा धमकाकर रुपए खाते में डलवा लिए।
थानाप्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि इस संबंध में बस्सी जयपुर पर अभियुक्त रामधन गुर्जर उर्फ राम पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों द्वारा जयपुर, दौसा, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर जिलों में और वारदात की है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में कांस्टेबल हुकुम सिंह और गणेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।
Published on:
12 Sept 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
