22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल सुधार गृह से भाग गए तीन बाल अपचारी, जाल काटकर हुए फरार

जयपुर। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित बाल सुधार गृह से तीन नाबालिग बच्चे जाल की सरिया काटकर छत के रास्ते भाग निकले।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 15, 2023

dig-jali1.jpg

जयपुर। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित बाल सुधार गृह से तीन नाबालिग बच्चे जाल की सरिया काटकर छत के रास्ते भाग निकले। सुबह जब बच्चों को चैक किया गया तब नाबालिग बच्चों के भाग जाने की जानकारी मिली। सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि रात को बच्चे सोने चले गए थे। रात को बरामदे के पास जाल लगा हुआ है। जाल में लगे सरिया को काटकर बच्चे वहां से भाग निकले। बच्चों ने सरिया फनर से काटा। इसके बाद छत के रास्ते से वहां से भाग गए। पुलिस ने तीनों नाबालिग बच्चों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बाल सुधार गृह से भागने वाले तीनों बच्चे अलवर भिवाड़ी, बड़ौदा व किशनगढ़ बास के रहने वाले हैं। दो बच्चे हत्या के मामले में बंद थे, जबकि एक अन्य मामले में बंद था। पुलिस ने तीनों बच्चों की तलाश के लिए उनके लोकल थाना पुलिस को भी जानकारी दे दी हैं। वहीं नाबालिगों के सम्भावित ठिकानों पर जाने वाली जगहों पर भी पुलिस टीम लगा कर सर्च कराया जा रहा हैं।

पहले भी भाग चुके दर्जनों बच्चे
बाल सुधार गृह से नाबालिग बच्चों के भाग जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पहले भी दर्जनों बच्चे बाल सुधार गृह से भाग चुके हैं। 28 जून को बाल सुधार गृह से 15 बच्चे बाथरूम के उपर बनी वेंटिलेशन दीवार तोड़कर पहले छत पर चढ़े थे और फिर पेड़ की टहनियों के सहारे मेंटल हास्पिटल परिसर की तरफ से कूदकर भाग गए थे।