scriptदो शातिर चोर सहित तीन गिरफ्तार | Three arrested including two vicious thieves | Patrika News
जयपुर

दो शातिर चोर सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने शिवदासपुरा और प्रताप नगर में वाहन चोरी और चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो लैपटॉप बरामद किए है।

जयपुरNov 30, 2023 / 08:52 pm

Lalit Tiwari

दो शातिर चोर सहित तीन गिरफ्तार

दो शातिर चोर सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने शिवदासपुरा और प्रताप नगर में वाहन चोरी और चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो लैपटॉप बरामद किए है। वहीं पुलिस टीम ने प्रताप नगर में कार्रवाई कर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक बालअपचारी को भी निरूद्व किया है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस ने पहली कार्रवाई शिवदासपुरा में की। पुलिस की सीएसटी टीम ने शिवदासपुरा थाना पुलिस के साथ मिलकर आरोपी भरत विहार जामडोली आगरा रोड निवासी साहिल शर्मा और संगम विहार वजीराबाद दिल्ली निवासी मोहम्मद सारीफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो लैपटॉप बरामद कर लिए। इसी तरह पुलिस ने प्रताप नगर में वाहन चोर पर कार्रवाई कर फाल्यावास कानोता निवासी रामलाल उर्फ राधे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से दो बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी को भी निरूद्व किया है।

Hindi News / Jaipur / दो शातिर चोर सहित तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो