
चोरी का आरोपी और खरीददार सहित तीन गिरफ्तार
जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने चोरी करने वाले एक आरोपी और चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के चार सिलेण्डर सहित किराने की दुकान का सामान बरामद किया है।
एसीपी (आमेर) आदित्य पूनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र कुमार मीणा उर्फ बिल्लू, धर्मराज मीणा और राजेश मीणा जयसिंहपुराखोर के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महेन्द्र कुमार गांजा पीने का शौकीन है जो दिन में गांजा पीकर सुनसान जगह में दुकानों में रैकी करता है और रात को शटर दीवार तोड़कर दुकानों से चोरियां करता है। आरोपी चोरी के माल को बेचकर नशा और सट्टा खेलने का शौक पूरा करते है।
दीवार तोड़कर की थी चोरी
पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को जयसिंहपुरा खोर में पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उनकी किराने की दुकान से चोर दीवार तोड़कर गैस सिलेण्डर और किराने का सामान चुरा ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आस-पास जानकारी जुटाने के बाद आरोपी महेन्द्र कुमार मीणा और चोरी का सामान खरीदने वाले धर्मराज और पिंकू को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
30 Jan 2024 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
