बल्ले-बल्ले: केन्द्र ने दिया तीन प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का “दीपावली गिफ्ट”, अब राजस्थान में भी बहुत जल्द आने वाली है यही “खुशखबरी”
सरकारी स्कूलों में 27 अक्टूबर से 07 नवंबर 2024 तक दिवाली का अवकाशराजस्थान शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार अक्टूबर महीने में दीपावली अवकाश है। इसमें सरकारी स्कूलों में 27 अक्टूबर से 07 नवंबर 2024 तक दिवाली का अवकाश रहेगा। शिविरा पंचांग के अनुसार दीपावली का अवकाश सरकारी स्कूलों में 12 दिन का अवकाश रहेगा।
इसके अलावा दिवाली अवकाश शुरू होने से पहले दो दिन की छुट्टी की घोषणा और की गई है । 25 और 26 अक्टूबर को राजस्थान की सभी सरकारी स्कूलों मे 2 दिन की छुट्टी रहेगी और इसके अगले दिन 27 अक्टूबर से दिवाली का अवकाश शुरू हो जाएगा।
25 और 26 अक्टूबर को शिक्षक सम्मेलन के कारण छुट्टी रहेगी। इस दौरान राजस्थान के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को दिवाली पर पूरे 14 दिन का अवकाश मिलेगा।
Public Holiday : बल्ले-बल्ले, दीपावली के बाद नवम्बर में एक साथ फिर चार अवकाश, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
इधर कॉलेजों में रहेगा 8 दिन का अवकाशइधर सरकारी कॉलेजों में दीपावली का कुल आठ दिन का अवकाश रहेगा। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालाय के अनुसार राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में इस बार दीपावली अवकाश 27 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक कुल आठ तक रहेगा।