
प्रतिकात्मक तस्वीर: Maruti Suzuki Electric Car
ये है दुनिया का सबसे महंगा वीआईपी गाड़ी नंबर...कीमत सुनकर आए जाएगा चक्कर
जयपुर
गाड़ियों पर पसंदीदा नंबर का शगल जयपुर, राजस्थान या फिर भारत में ही नहीं बोलता है। यह शगल दुनिया में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी दीवानगी का अलाम यह है कि अपना पसंदीदा गाड़ी नंबर खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं और कोई भी कीमत चुका रहे हैं। ऐसा ही एक कारनामा दुबई में हुआ है। एक व्यक्ति ने अपनी कार के लिए नीलामी में 70 करोड़ का नंबर खरीदा है। यह नीलामी नंबर एए-8 के लिए थी। इसके अलावा इस नीलामी में पसंदीदा मोबाइल नंबर की भी नीलामी की गई। इससे काफी धन एकत्रित किया गया।
दान के लिए नीलामी
यूं तो नंबरों की नीलामी उनके संबंधित विभाग करते हैं लेकिन यह नीलामी चैरिटी के लिए की गई थी। इस नीलामी में विभिन्न गाड़ी के नंबर और मोबाइल नंबर की नीलामी करके 3 अरब 35 करोड़ रुपए जुटाए गए। यह 50 देशों में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए यह नीलामी की गई। इसका आयोजन दुबई की ही रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथारिटी ने किया।
भारतीय ने खरीदा था 68 करोड़ का नंबर
दुबई में भारतीय मूल के व्यवसायी बलविंदर साहनी ने 2016 में 68 करोड़ रुपए देकर अपनी कार के लिए डी—5 नंबर खरीदा था। उन्होंने उस समय बताया था कि वह अनोखे तरीके से चैरिटी करना चाहते थे। उनकी लकी नंबर 9 है और डी का मान 4 है। ऐसे में दोनों का योग 9 बनता है। यही वजह है कि यह नंबर प्लेट उन्होंने खरीदी।
राजस्थान ने 2018 में बेंचा था सबसे महंगा गाड़ी नंबर
मॉडल से बिजनेसमैन बने राहुल तनेजा ने 16 लाख रुपए खर्च करके अपनी लेटेस्ट लग्जरी कार Jaguar XJ L के लिए '1' वाली नंबर प्लेट खरीदा था। इसके बाद तो पूरे देश में उनके महंगे शौक की चर्चा हुई थी। आपको बता दें कि राहुल ने 18 वर्ष की उम्र तक पतंग, राखी, पटाखा और फुटपाथ पर लेदर जैकेट तक बेचने का काम किया है। 18 की ही उम्र में राहुल ने अपना हाथ मॉडलिंग में आजमाया जिसमें उन्हें भारी सफलता मिली। इसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जिंदगी में नंबर 1 पंसद है
41 वर्षीय राहुल तनेजा अपना इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं। 1996 से ही उनकी नंबर 1 में दिलचस्पी है। वह बताते हैं कि उन्होंने पहली बार RJ 14 23M 2323 नंबर के साथ सेकेंड हैंड स्कूटर लिया था। यह नंबर जुड़कर 1 होता है। उन्हें हमेशा नंबर 1 रहना पसंद है। ऐसे में वह हर चीज का नंबर 1 रखना चाहते हैं। जैगुआर के अलावा तनेजा ने 2011 में BMW 5-सीरीज भी खरीदी थी। इसका नंबर'RJ 14 CP 0001' है। इसे भी 10 लाख 31 हजार रुपए में खरीदा था। Skoda Laura भी खरीदा तो इसका भी नंबर ‘RJ 20 CB 0001' रखा।
Updated on:
25 Apr 2022 04:46 pm
Published on:
25 Apr 2022 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
