bell-icon-header
जयपुर

शराबी गुरुजी का बवाल : नशे में गुरुजी पहुंच गए स्कूल, किया मुख्य गेट बंद तो सड़क पर बैठकर किया हंगामा, ..और आगे फिर यह हुआ

Viral Video : शिक्षिकाओं के सामने ही शराब के नशे में सडक़ पर बैठ गए और उंट-पटांग बोलने लगे। मजबूरन महिला संस्था प्रधान ने पुलिस बुलाई। गुरुजी के शराब के नशे का पूरा वीडिया वायरल हो गया है।

जयपुरSep 28, 2024 / 10:20 am

rajesh dixit

नशे में चूर शिक्षक स्कूल के बाहर सड़क पर बैठै हुए। बाद में पुलिस पकडक़र ले गई।

शाहपुरा जिले के एक स्कूल में एक गुरुजी के अचानक शराब के नशे में स्कूल पहुंचने पर हंगामा हो गया। काफी देर समझाइश की। परिजन उन्हें घर लेकर चले गए। लेकिन वे फिर स्कूल आ धमके। शिक्षिकाओं के सामने ही शराब के नशे में सड़क पर बैठ गए और उंट-पटांग बोलने लगे। मजबूरन महिला संस्था प्रधान ने पुलिस बुलाई। गुरुजी को शांति भंग में गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें एपीओ भी कर दिया गया। गुरुजी के शराब के नशे का पूरा वीडियो वायरल हो गया है।
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला शाहपुरा जिले के जहाजपुर के पीएम श्री महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहां शुक्रवार को उप प्रधानाचार्य भवानीराम रेगर ने विद्यालय समय में शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया। मजबूरन प्रधानाचार्य को पुलिस बुलानी पड़ी। उप प्रधानाचार्य रैगर ने विद्यालय में महिला शिक्षकों की मौजूदगी में ही अप शब्दों का उपयोग करते गाली गलौच करते हुए जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें :  Cancer Treatment : अब कैंसर का खेल खत्म ! सिर्फ एक बार में ही ट्यूमर का सफाया

शराबी उपप्रधानार्च को समझाकर भेज दिया था घर, लेकिन फिर आ गए
उप प्रधानाचार्य भवानी राम रैगर मेडिकल अवकाश पर चल रहे थे। शुक्रवार को अचानक ही विद्यालय समय में शराब के नशे में धुत होकर आए और जमकर हंगामा करने लगे। काफी देर तक प्रधानाचार्य नीलम जैन ने अन्य शिक्षकों की मदद से शराबी शिक्षक भवानी राम रेगर को विद्यालय के कमरे में बैठाकर रखा और परिजन को मौके पर बुलाया और उन्हें घर ले जाने को कहा। परिजन विद्यालय पहुंचे और उप प्रधानाचार्य रैगर को घर ले गए। लेकिन करीब घंटे भर बाद ही शराबी शिक्षक दोबारा विद्यालय आ गया। लेकिन प्रधानाचार्य नीलम जैन ने विद्यालय के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया। जिससे शराबी शिक्षक विद्यालय के भीतर प्रवेश नहीं कर सका। विद्यालय के मुख्य गेट पर ही शराब के नशे में हंगामा करता रहा।
…और संस्था प्रधान ने बुला ली पुलिस
प्रधानाचार्य ने यह देख तुरंत जहाजपुर थाना पुलिस को सूचना दी और शराब के नशे में उत्पाद मचा रहे शिक्षक भवानी राम रैगर को पुलिस के सुपुर्द किया। जहाजपुर थाना पुलिस शराबी शिक्षक को शांति भंग में गिरफ्तार कर थाने ले गई। प्रधानाचार्य नीलम जैन ने बताया कि सारे घटनाक्रम की जानकारी शिक्षा विभाग उच्चधिकारियों को दे दी गई।
विभाग ने किया तत्काल एपीओ
पीएम श्री महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय जहाजपुर में कार्यरत उपप्रधानाचार्य भवानीराम रेगर को विद्यालय समय में शराब पीकर हंगामा करने एवं पुलिस थाना जहाजपुर में प्राथमिकी दर्ज होने पर प्रधानाचार्य की शिकायत के आधार पर भवानीराम रैगर को तत्काल प्रभाव विद्यालय से हटाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहपुरा में उपस्थिति देने के आदेश जारी किए गए।
यह भी पढ़ें : 

1-Good News : राजस्थान में आज से कैंसर का महंगा इलाज फ्री, लेकिन कैसे ? जानें पूरी खबर !

2-CET 2024 Exam Schedule : अक्टूबर में होने वाली सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर-2024 एग्जाम का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी
3-CET EXAM 2024 : राजस्थान में नए जिलों के गठन के विवादों के बीच सीईटी एग्जाम में पूछे जिलों से जुड़े सवाल

4-Sarkari Naukri : चूक मत जाना…अब बस पांच दिन शेष, एक अक्टूबर तक ही भर पाएंगे आवेदन, अब तक 12 लाख आए आवेदन

Hindi News / Jaipur / शराबी गुरुजी का बवाल : नशे में गुरुजी पहुंच गए स्कूल, किया मुख्य गेट बंद तो सड़क पर बैठकर किया हंगामा, ..और आगे फिर यह हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.