यह पूरा मामला शाहपुरा जिले के जहाजपुर के पीएम श्री महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहां शुक्रवार को उप प्रधानाचार्य भवानीराम रेगर ने विद्यालय समय में शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया। मजबूरन प्रधानाचार्य को पुलिस बुलानी पड़ी। उप प्रधानाचार्य रैगर ने विद्यालय में महिला शिक्षकों की मौजूदगी में ही अप शब्दों का उपयोग करते गाली गलौच करते हुए जमकर हंगामा किया।
उप प्रधानाचार्य भवानी राम रैगर मेडिकल अवकाश पर चल रहे थे। शुक्रवार को अचानक ही विद्यालय समय में शराब के नशे में धुत होकर आए और जमकर हंगामा करने लगे। काफी देर तक प्रधानाचार्य नीलम जैन ने अन्य शिक्षकों की मदद से शराबी शिक्षक भवानी राम रेगर को विद्यालय के कमरे में बैठाकर रखा और परिजन को मौके पर बुलाया और उन्हें घर ले जाने को कहा। परिजन विद्यालय पहुंचे और उप प्रधानाचार्य रैगर को घर ले गए। लेकिन करीब घंटे भर बाद ही शराबी शिक्षक दोबारा विद्यालय आ गया। लेकिन प्रधानाचार्य नीलम जैन ने विद्यालय के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया। जिससे शराबी शिक्षक विद्यालय के भीतर प्रवेश नहीं कर सका। विद्यालय के मुख्य गेट पर ही शराब के नशे में हंगामा करता रहा।
प्रधानाचार्य ने यह देख तुरंत जहाजपुर थाना पुलिस को सूचना दी और शराब के नशे में उत्पाद मचा रहे शिक्षक भवानी राम रैगर को पुलिस के सुपुर्द किया। जहाजपुर थाना पुलिस शराबी शिक्षक को शांति भंग में गिरफ्तार कर थाने ले गई। प्रधानाचार्य नीलम जैन ने बताया कि सारे घटनाक्रम की जानकारी शिक्षा विभाग उच्चधिकारियों को दे दी गई।
पीएम श्री महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय जहाजपुर में कार्यरत उपप्रधानाचार्य भवानीराम रेगर को विद्यालय समय में शराब पीकर हंगामा करने एवं पुलिस थाना जहाजपुर में प्राथमिकी दर्ज होने पर प्रधानाचार्य की शिकायत के आधार पर भवानीराम रैगर को तत्काल प्रभाव विद्यालय से हटाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहपुरा में उपस्थिति देने के आदेश जारी किए गए।