राजधानी जयपुर में ज्योतिष यंत्रालय जंतर-मंतर के सम्राट यंत्र पर आज सूर्यास्त के समय ध्वज पताका फहराकर ज्योतिषी वायु परीक्षण कर सौ किलोमीटर की परिधि में वर्षा के पूर्वानुमान की घोषणा करेंगे।
जयपुर•Jul 20, 2024 / 02:31 pm•
Devendra Singh
Samrat Yantra, Jantar Mantar
जयपुर. राजधानी जयपुर में ज्योतिष यंत्रालय जंतर-मंतर के सम्राट यंत्र पर आज सूर्यास्त के समय ध्वज पताका फहराकर ज्योतिषी वायु परीक्षण कर सौ किलोमीटर की परिधि में वर्षा के पूर्वानुमान की घोषणा करेंगे। वायु परीक्षण शनिवार शाम 7 बजकर 17 मिनट पर होगा। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में वायु दृष्टि विज्ञान के आधार पर गत कार्तिक मास के प्रतिपदा से प्रारंभ होने वाले वृष्टि के गर्भधारण काल से अब तक के आकाशीय लक्षणों व ग्रहयोगों के आधार पर इस वर्ष चातुर्मास में वर्षा योग उत्तम बनता है लेकिन इन योगों के आधार पर परिलक्षित वर्षा के पूर्वानुमान का आषाढ़ी पूर्णिमा को किए जाने वाले वायु परीक्षण के प्रतिफल के साथ तुलनात्मक अध्ययन किए जाने पर ही वर्षा संबंधी पूर्वानुमान की अधिक विश्वसनीय जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। गौरतलब है कि वृष्टि विज्ञान संबंधी शास्त्रों में आषाढ़ी पूर्णिमा के वायु परीक्षण को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। इसलिए हर साल ज्योतिष के विद्वान सम्राट यंत्र पर पताका फहरा कर वायु परीक्षण करते हैं।
Hindi News / Jaipur / जंतर-मंतर पर पताका फहरा कर ऐसे लगाएंगे वर्षा का पूर्वानुमान