सीएमएचओ डॉ अजय सिंगला ने बताया कि उन्हें कोरियर के माध्यम से नशीली गोलियों की सप्लाई की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के आधार पर औषधि विभाग के निरीक्षक गौरीशंकर और सदर थाना पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई की गई। यूआईटी रोड स्थित एक कोरियर कंपनी पर छापा मारा गया, जहां बिना बिल के एक कॉर्टन पाया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई।
डॉ. सिंगला ने बताया कि यह गोलियां हरियाणा के अंबाला से भेजी गई थीं और इन्हें श्रीगंगानगर के घड़साना क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। गोलियां गत्ते के डिब्बों में पैक थी और ग्राहक तक पहुंचाई जानी थीं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क के तार कई अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं। जिसे खंगाला जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद मामला सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अवैध कारोबार कितने समय से चल रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके अलावा यह भी जांच की जाएगी कि अम्बाला से इन गोलियों को किसने भेजा और राजस्थान में इनके नेटवर्क में कौन कौन शामिल है और यह नेटवर्क कितना फैला है। पुलिस की ओर से कोरियर कंपनी वालों से पूछताछ की जा रही है।