जयपुर

Rajasthan Government News: राजस्थान के इस जिले को आखिर मिल ही गया गहलोत सरकार का तोहफा

Rajasthan Government News: डाक्टर से कहते थे कि डाक्टर साहब आधी ही दवाई लिखना, हमारे पास पूरी दवाई खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।

जयपुरMay 05, 2023 / 12:19 pm

Navneet Sharma

Rajasthan Government News: राजस्थान के इस जिले को आखिर मिल ही गया गहलोत सरकार का तोहफा

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि पहले लोग जब डाक्टर के पास जाते थे तो डाक्टर से कहते थे कि डाक्टर साहब आधी ही दवाई लिखना, हमारे पास पूरी दवाई खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। अब सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से लोगों को 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश की जनता सरकारी और निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज का लाभ उठा रही है। यह योजना देश और विदेश की सर्वश्रेष्ठ योजना है। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज राजस्थान के अलावा कहीं नहीं दिया जा रहा है।

चिकित्सा मंत्री गुरूवार को दौसा जिले के निर्झरना में आयोजित तहसील भवन एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्झरना में लगभग 3 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत का तहसील भवन बनने पर आसपास की ग्राम पंचायतों के लोगों को रोजमर्रा के कायोर्ं के लिए 10 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पडेगी। पहले जहां लोगों को तहसील संबंधी कायोर्ं के लिए लालसोट जाना पड़ता था वह सब कार्य अब निर्झरना में ही हो रहे हैं और भवन बनने पर लोगों को और सहूलियत होगी। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिए कि यह कार्य 9 माह की बजाए 7 माह में हीं पूरा कर लिया जाए ताकि लोगों को जल्द ही सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाए।

मीणा ने कहा कि लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से श्यामपुरा रोड़ के चौडाईकरण का कार्य शीघ्र ही शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रोड़ पर जिला अस्पताल, नसिर्ंग कालेज, मातृ एवं शिशु अस्पताल का कार्य प्रगतिशील है तथा निर्झरना तहसील का कार्य पूरा होने के बाद यह सड़क पश्चिमी लालसोट क्षेत्र सहित पूरे लालसोट के लिए सबसे महत्वपूर्ण मार्ग साबित होगा। उन्होंने कहा कि लालसोट क्षेत्र में लगभग 125 पानी की टंकिया बनायी जा रही है। इनमें से अधिकांश का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और ईसरदा प्रोजेक्ट के तहत लालसोट ही नहीं बल्कि दौसा के हर गांव और घर तक पेयजल की व्यवस्था सरकार सुनिश्चित कर रही है।

चिकित्सा मंत्री ने लोगों से अपील की कि महंगाई राहत कैम्पों में जाकर अधिक से अधिक संख्या में रजिस्टे्रशन करवायें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अकेली राजस्थान सरकार ही है जो किसानों को 2 हजार यूनिट बिजली फ्री, घरेलू उपभोक्तओं को 100 यूनिट बिजली फ्री, 500 रूप्ये में गैस सिलेण्डर, 25 लाख रुपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, 40 हजार रुपये तक पशुधन बीमा, अन्नपूर्णा राशन किट जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जनता को दे रही है। इस अवसर पर उन्होंने निर्झरना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शीघ्र ही विज्ञान संकाय चालू करवाने तथा खेल मैदान की चारदिवारी निर्माण के लिए विधायक कोष से राशि देने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लालसोट प्रधान नाथूलाल मीणा ने कहा कि किसी जमाने में लालसोट विधान सभा क्षेत्र में केवल एक तहसील लालसोट हुआ करती थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज लालसोट अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है। निर्झरना के रूप में लालसोट में चौथी तहसील बनी है। आज लालसोट में जिला अस्पताल, नसिर्ंग कालेज, मातृ एवं शिशु अस्पताल, वेटनरी कालेज सहित वे सभी सुविधाएं और कार्यालय मौजूद हैं जो विकसित जिलों में होते हैं। निर्झरना सरपंच प्रद्युम्न सिंह चौहान ने निर्झरना को तहसील बनवाकर उसमें तहसील भवन बनवाने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि निर्झरना और उसके आसपास के गांव हमेशा परसादी लाल मीणा के ऋणी रहेंगे और उन्हें विकास पुरूष के रूप में याद किया जाएगा। इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री ने लालक्लब स्टेडियम लालसोट, निर्झरना तथा रामगढ़-पचवारा के सोनड़ में आयोजित मंहगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण कर लोगों से मुलाकात की एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Government News: राजस्थान के इस जिले को आखिर मिल ही गया गहलोत सरकार का तोहफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.