
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर। राजस्थान में 30 अगस्त से तीसरे चरण की बारिश की शुरूआत होगी और पहले ही दिन 10 जिलों में आसमान से मेहर बरसेगी। बारिश का जोर इस बार भी पूर्वी राजस्थान पर ही रहेगा हालाकि जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो सितंबर के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश के योग बन रहे हैं। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। उधर, बारिश के इंतजार में राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है, लेकिन वह धीमी गति से आगे बढ़ रहा है जिसके चलते राजस्थान में तीसरे चरण की शुरूआत अब 30 अगस्त से हो सकती है। पहले 29 अगस्त से राजस्थान में झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही थी। मौसम विभाग ने 29 अगस्त तक राजस्थान में किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है। 30 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़ जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में पाली और जालौर जिले में हल्की बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
एक सितंबर से तेज होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का राजस्थान पर व्यापक असर एक सितंबर से सात दिंसबर तक दिखाई दे सकता है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में जमकर झमाझम होगी। शुरूआत एक सितंबर से तेज बारिश के साथ हो सकती है। उधर, तापमान की बात की जाए तो एक व दो सितंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है।
राजस्थान में सामान्य से अधिक तापमान
तीसरे चरण की बारिश का इंतजार कर रहे राजस्थान के अधिकतर जिलों में तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। श्रीगंगानगर 40.2 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा है। वहीं, अधिकतर जिलों का तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक चल रहा है। जैसलमेर का तापमान बीते 24 घंटे के दौरान 5 डिग्री तक कम हुआ है। केवल यही जिला है, जहां तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम चल रहा है।
Published on:
26 Aug 2021 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
