scriptराजस्थान में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, 11 से ज्यादा शहरों में पारा 5 डिग्री या उससे कम दर्ज | Third degree torture of winter in Rajasthan, mercury recorded at 5 degrees or less in more than 11 cities | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, 11 से ज्यादा शहरों में पारा 5 डिग्री या उससे कम दर्ज

Weather Alert In Rajasthan : जयपुर। उत्तर भारत के कई राज्यों और प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। हाड़कंपाने और खून जमा देने वाली सर्दी से लोग बेहाल है और गलनभरी सर्दी से आमजन ठिठुर रहा है। राजधानी जयपुर में बीती रात जनवरी माह में सीजन की सबसे सर्द रात रही।

जयपुरJan 03, 2024 / 04:29 pm

जमील खान

Weather Alert In Rajasthan

Weather Alert In Rajasthan

Weather Alert In Rajasthan : जयपुर। उत्तर भारत के कई राज्यों और प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। हाड़कंपाने और खून जमा देने वाली सर्दी से लोग बेहाल है और गलनभरी सर्दी से आमजन ठिठुर रहा है। राजधानी जयपुर में बीती रात जनवरी माह में सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं प्रदेश के 11 से ज्यादा जिलों में बीती रात तापमान 5 डिग्री या उससे कम रेकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने कल तक कई जिलों में अति शीतदिन रहने का अलर्ट जारी किया है।

पिंकसिटी में सर्दी ने छुड़ाई धूजणी
राजधानी में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही और रात में पारा 5.7 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। बीते 24 घंटे में शहर के अधिकतम तापमान में भी पारा सामान्य से छह डिग्री तक कम रहने पर ठिठुरन कायम रही। दिन में धूप खिलने के बावजूद लोग सर्दी से बचाव के जतन करते नजर आए। कड़ाके की सर्दी के चलते सुबह देर तक और सूर्यास्त के बाद शहर में सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रहने लगी है।

कई जिलों में लुढ़का पारा
प्रदेश के 11 से ज्यादा जिलों में बीती रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रात में पारा 5 डिग्री या उससे कम रेकॉर्ड हुआ। शेखावाटी अंचल में सीकर जिला 3.0 डिग्री तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। सिरोही में न्यूनतम तापमान 3.9, बीकानेर और फतेहपुर 4.2, अलवर 4.0, करौली 5.0, जैसलमेर 5.3, चूरू 5.4, पिलानी 5.6, अजमेर 6.8, वनस्थली 6.3, फलोदी 4.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सर्द रहा।

पारा सामान्य लेकिन सर्दी का जोर
प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात पारा सामान्य या उससे ज्यादा दर्ज किया गया लेकिन फिर भी सर्दी के तीखे तेवर बरकरार रहे। जोधपुर 8.8, बाड़मेर 8.0, जालोर 8.2, संगरिया 8.1, चित्तौड़ 8.7, भीलवाडा 10.7, डबोक 10.4, अंता बारां 12.0 और डूंगरपुर में बीती रात पारा 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में कोहरे के चलते मौसम का मिजाज सर्द रहा।

कल तक कड़ाके की सर्दी का दौर
मौसम विभाग के अनुसार कल तक प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने की आशंका है। अगले 24 घंटे बाद प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही शुरू होने और दिन व रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं। हालांकि 5 से 11 जनवरी तक फिर से मौसम का मिजाज बदलने और कड़ाके की सर्दी का पलटवार होने की आशंका है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, 11 से ज्यादा शहरों में पारा 5 डिग्री या उससे कम दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो