जयपुर

दिन में ठेले पर आलू बेचने के बहाने करता था रैकी, रात को देता था संगीन वारदात को अंजाम

मुरलीपुरा थाना पुलिस ने दिन में ठेले पर आलू बेचने के बहाने रैकी ( reiki in day theft in night ) कर सूने मकानों में नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर बदमाश को रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ( jaipur police ) आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जयपुरNov 25, 2019 / 02:00 am

abdul bari

Thief arrested in Jaipur : reiki in day theft in night : thief Reiki

जयपुर
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने दिन में ठेले पर आलू बेचने के बहाने रैकी ( reiki in day theft in night ) कर सूने मकानों में नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर बदमाश को रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ( jaipur police ) आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला मामला ( jaipur crime news )

डीसीपी (वेस्ट) कावेन्द्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार बघेल (26) बरहन आगरा, उत्तरप्रदेश हाल जमुनापुरी मीणा कृषि फार्म मुरलीपुरा का रहने वाला है। नकबजनी की वारदात के सिलसिले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो वारदात से पहले दिन में ठेले व साइकिल पर आलू बेचने के बहाने गली में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूमते नजर आए।
अब फरार साथियों की तलाश

पुलिस ने फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध मनोज कुमार को धर-दबोचा। सख्ती से पूछताछ में उसने दिन में सूने मकानों की रैकी कर रात के समय साथियों के साथ नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदात के खुलासे के साथ उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।
यह खबरें भी पढ़ें…

साल 2020 में होंगे 29 सार्वजनिक अवकाश, जानिए अगले साल के कैलेण्डर में क्या रहेगा विशेष


एक माह तक कमरे में बनाए रखा बंधक, पिस्तोल की नोक पर करता रहा बलात्कार, लेकिन एक दिन…

राजस्थान के इस गांव में हैं सिर्फ हिंदू, लेकिन सभी बच्चे दिलचस्पी से पढ़ते हैं उर्दू, जानिए क्या है इनका लक्ष्य

Hindi News / Jaipur / दिन में ठेले पर आलू बेचने के बहाने करता था रैकी, रात को देता था संगीन वारदात को अंजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.