जयपुर

राजस्थान से जा रहे थे गुड़गांव, हाईवे पर ऐसे कार सवार पति की हो गई मौत और पत्नी…

हाईवे पर कार सवार की मौत हो गई। मामला टोंक के ​देवली का है।

जयपुरNov 25, 2024 / 11:56 am

Manish Chaturvedi

CG Accident

जयपुर। टोंक जिले के देवली क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे में ओवरलोड बजरी से भरा ट्रेलर एक ऑडी कार पर पलट गया। जिसमें कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी को मामूली चोटें आईं। यह हादसा नेशनल हाईवे-52 पर सिरोही ग्राम के पास हुआ। जब दंपति एक शादी समारोह में शामिल होकर झालावाड़ से गुड़गांव लौट रहे थे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। जबकि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतक तिलकराज चौहान (45) हरियाणा के गुड़गांव के पटौदी थाना क्षेत्र का निवासी था। वह अपनी पत्नी यशोदा चौहान के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद गुड़गांव वापस लौट रहे थे। यह घटना उस समय हुई जब उनकी ऑडी कार देवली थाना क्षेत्र में सिरोही ग्राम के पास नेशनल हाईवे-52 से गुजर रही थी। तभी एक ओवरलोड बजरी ट्रेलर अचानक उनकी कार पर पलट गया। जिससे कार का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तिलकराज चौहान जो वाहन में ड्राइवर की सीट पर बैठे थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी यशोदा को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रेलर ओवरलोड था। जिसके कारण एक्सीडेंट हुआ। पुलिस ओवरलोडिंग को लेकर ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने ट्रेलर के चालक की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान से जा रहे थे गुड़गांव, हाईवे पर ऐसे कार सवार पति की हो गई मौत और पत्नी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.