जयपुर

राजस्थान के इन मतदान केंद्रों पर हुआ सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान, जानें

Rajasthan 12 Lok Sabha Seats : राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में छह मतदान केंद्रों पर 90 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। बांदीकुई स्थित अलियापाड़ा में तो मतदान 96.78 फीसदी पहुंच गया। उधर, प्रदेश के 5717 मतदान केन्द्रों पर 50 फीसदी से कम लोग वोट डालने निकले और इनमें से 23 जगह 10 फीसदी से भी कम मतदान हुआ।

जयपुरApr 22, 2024 / 08:41 am

Omprakash Dhaka

Lok Sabha Election 2024 : मतदान प्रतिशत गिरने के कारण राजनीति के खिलाड़ियों की सांसे ऊपर-नीचे हो रही है, वहीं प्रदेश में छह जगह 90 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। बांदीकुई स्थित अलियापाड़ा में तो मतदान 96.78 फीसदी पहुंच गया। उधर, प्रदेश के 5717 मतदान केन्द्रों पर 50 फीसदी से कम लोग वोट डालने निकले और इनमें से 23 जगह 10 फीसदी से भी कम मतदान हुआ। कई जगह अपनी मांगों को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बॉयकॉट भी किया।
मतदाताओं की राजनीतिक दलों से नाखुशी को मतदान में गिरावट की बड़ी वजह बताया जा रहा है, वहीं इस गिरावट के असर को लेकर प्रत्याशियों ने गुणा-भाग शुरू कर दिया है। पहले चरण में मतदान कम होने से राजनीतिक दलों और निर्वाचन विभाग दोनों को ही दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों को लेकर चिंता सता रही है। निर्वाचन विभाग पहले चरण में कुछ जगह किए गए नवाचारों को दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में भी अपनाने पर विचार कर रहा है, जिसमें लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

कहीं तो कमी रही….

चुनाव के पहले चरण के दौरान मतदान बहिष्कार वाले 23 क्षेत्रों में प्रशासन ने समझाईश करने का प्रयास किया, लेकिन अधिकांश जगह समाधान नहीं होने के कारण मतदाता या तो वोट डालने नहीं पहुंचे या कहीं समाधान हुआ तो उसमें समय लगने के कारण मतदान बहुत ही कम हुआ। प्रदेश में 11 जगह 10 से 20 प्रतिशत लोग ही मतदान करने पहुंचे। इन सहित प्रदेश में 168 मतदान केन्द्रों पर 30 प्रतिशत से भी कम मतदाताओं ने वोट डाला।

यहां रहा सबसे अधिक मतदान

दौसा : बांदीकुई के अलियापाड़ा में 96.78 फीसदी

नागौर : मकराना के भाकरों की ढाणी में 93 फीसदी
चूरू: तारानगर के कासुम्बी में 92.93 फीसदी
झुंझुनूं : सूरजगढ़ क्षेत्र स्थित खेदडि़यों की ढाणी में 91.82 फीसदी
बीकानेर: खाजूवाला क्षेत्र के बराला में 91.12 फीसदी
श्रीगंगानगर: करणपुर क्षेत्र के गांव 23 ओ में 90.63 फीसदी

मतदान केन्द्र, जहां लोकसभा क्षेत्रवार सबसे अधिक व सबसे कम मतदान

लोकसभा क्षेत्रसबसे अधिक मतदानमतदान प्रतिशतसबसे कम मतदानतदान प्रतिशत
जयपुरमांग्यावास स्कूल89.16हाज्यावाला बूथ25.36
जयपुर ग्रामीणलालपुरा87.25नाथसुर24.68
सीकरलांबी ढाणी88.73नाई बस्ती मोहनपुरा खरकडा1.12
झुंझुनूंगांव खेदडि़यों की ढाणी91.82बनगोठड़ी0.27
बीकानेरबराला91.12फालांवाली0.74
दौसाअलियापाड़ा96.78पालावाला जाटानमतदान बहिष्कार
श्रीगंगानगरगांव 23 ओ90.63भोपालपुरा41.48
अलवरराजधोकी85.6पैंतपुर34.46
नागौरभाकरों की ढाणी93रूपपुरा26.17
करौलीधौलपुर-टोडूपुरा84.82गुजर्राकलां2.44
भरतपुरअभयपुर79.23ओखलियापुरा27.04
चूरूथालोड़ी88साण्डवा व पार्वतीसर44
यह भी पढ़ें : राजस्थान की 8 हॉट सीटों पर रोचक हुआ मुकाबला, इन 12 चर्चित नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन मतदान केंद्रों पर हुआ सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान, जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.