scriptJaipurTanker Blast में झुलस गए ये लोग, अस्पताल में चल रहा है इलाज, प्रशासन ने की सूची जारी | These people got burnt in Jaipur Tanker Blast, treatment is going on in the hospital, administration released the list | Patrika News
जयपुर

JaipurTanker Blast में झुलस गए ये लोग, अस्पताल में चल रहा है इलाज, प्रशासन ने की सूची जारी

अजमेर रोड पर आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।

जयपुरDec 20, 2024 / 12:07 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। अजमेर रोड पर आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जिसमें अब तक 7 लोगों के मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। दर्दनाक हादसे के बाद भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। इधर प्रशासन की ओर से घायलों की लिस्ट जारी की गई है।

संबंधित खबरें

जिसमें घायलों के नाम गोविंद नारायण (33), संदीप (30), बनवारी लाल (32), शाहिद (34), अशोक पारीक (35), वंजीता (23), राधेश्याम चौधरी (32), लाला राम (28), सहाबुद्दीन (35), नरेश (36), अमर (42), हरलाल (29), शिवा (32), राजू राज (40), गीता (23), शैलेन्द्र (35), लोकेश कुमार (18), शबनम (24), फिजन (20), राजू लाल जाट (34), बबलू गुर्जर (21), कपिल (24), सुरेन्द्र (50), महेन्द्र (42), सुनील (20), अशोक (35), जगदीश रैगर (30), सौमराज मीना (28), युसूफ (45), लीला (45), लक्ष्मण (37), विजेन्द्र (36) और निर्मला (68) बताए गए है। इन घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। जयपुर, उदयपुर, दौसा, भरतपुर, राजसमंद समेत कई शहरों के लोग घायल हुए है।

Hindi News / Jaipur / JaipurTanker Blast में झुलस गए ये लोग, अस्पताल में चल रहा है इलाज, प्रशासन ने की सूची जारी

ट्रेंडिंग वीडियो