हाल ही में रक्तदान किया (Recent Blood Dontion)
व्यक्ति 2 महीने में या 56 दिनों में केवल एक बार रक्तदान कर सकता हैं। रक्तदान के बीच में यह समय इसीलिए दिया जाता हैं ताकि रक्तदाता का स्वास्थ्य सही रहें।
गर्भवती (Pregnant)
गर्भवती महिलाऐं रक्तदान करने के योग्य नहीं होती हैं। एनीमिया महिलाओं में सबसे आम बीमारी है जिससे गर्भवती महिलाऐं पीड़ित हो सकती हैं। गर्भवती महिलाऐं अगर रक्तदान करती हैं तो उन्हें बाद में खून की भी कमी हो सकती हैं।
नई पियर्सिंग(New Piercing)
यदि आपने 3 महीनों में कोई पियर्सिंग करवाई हैं तो आप तीन महीने तक रक्तदान करने के योग्य नहीं है।
बुखार या सर्दी (Fever & Cold)
यदि आप सर्दी-बुखार से पीड़ित हैं, तो आप रक्तदान नहीं कर सकते।
टैटू (Tattoo)
बॉडी पियर्सिंग की तरह, अगर आपने पिछले 3 महीनों में टैटू बनवाया है, तो आपको रक्तदान करने से बचना चाहिए।
वजन(Weight)
यदि आपका वजन 50 किलो से कम है, तो आपको रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाता है। ऐसे में रक्तदान करना डोनर के लिए हानिकारक हो सकता है।
आयु (Age)
केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग रक्तदान करने के योग्य होते हैं। हालांकि रक्तदान के लिए अधिकतम आयु को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है जब तक कि आप किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित न हों।
हाई या लो बीपी (High & l Low BP)
यदि आपको लो बीपी या हाई बीपी की समस्या है, तो आप रक्तदान करने के योग्य नहीं हैं। लो बीपी वाले लोग डोनेशन के बाद अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं।
एड्स (AIDS)
टीबी की तरह, एड्स भी डोनर के शरीर से रिसीवर में स्थानांतरित हो सकता है। इसीलिए एड्स से पीड़ित व्यक्ति भी रक्त दान नहीं कर सकते है।