जयपुर

सीएम भजनलाल शर्मा के साथ आज इन विधायकों का होगा संवाद, पहले इन जिलों के विधायकों ने जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विधायकों के साथ संवाद जारी है।

जयपुरDec 30, 2024 / 09:40 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विधायकों के साथ संवाद जारी है। सीएम आज अजमेर, बीकानेर और जयपुर के विधायकों के साथ संवाद करेंगे। विधायकों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर सीएम विधायकों से बात करेंगे। बजट घोषणाओं को लागू करने और क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा करेंगे। कल सीएम भजनलाल ने जोधपुर और भरतपुर संभाग के विधायकों से संवाद किया था। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने कोटा संभाग के विधायकों के साथ संवाद किया था।
सीएम ने विधायकों से कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू को अपने क्षेत्र में धरातल पर उतारने के लिए जिला कलक्टर के साथ निरन्तर बैठक करें। प्रत्येक जिले में पंच गौरव कार्यक्रम के तहत एक जिला-एक उपज, एक जिला-एक प्रजाति, एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक पर्यटन स्थल और एक जिला-एक खेल की नियमित मॉनिटरिंग कर इन्हें बढ़ावा देवें। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधायकों के साथ समन्वय बनाकर आधारभूत विकास के कार्यों में वित्तीय स्वीकृति से लेकर जमीन आवंटन, डीपीआर तैयार होने और निर्माण कार्य प्रारंभ होने तक प्रत्येक चरण पर समयबद्ध रूप से कार्यों की क्रियान्विति सुनिश्चित करे।
विधायक जता रहे ​नाराजगी, रख रहे बात..

सीएम के साथ संवाद के दौरान कोटा संभाग के कई विधायकों की नाराजगी सामने आई है। विधायकों ने मंत्रियों पर मनमानी करने के आरोप लगाए थे। कोटा संभाग में कांग्रेस नेताओं के काम को तवज्जों देने के भी आरोप लगे थे। भरतपुर संभाग की बैठक में कुछ विधायकों ने कहा कि अफसर उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। विधायकों ने नाराजगी भी जाहिर की। विधायकों ने विकास कार्य में तेजी लाने की जरूरत भी बताई। जोधपुर जिले के विधायकों ने ग्रामीण जिला खत्म करने के सीएम के निर्णय को सही ठहराया। इन विधायकों ने राजीव गांधी लिट कैनाल के तीसरे चरण का काम जल्द पूरा करने की मांग भी उठाई। विधायकों ने बैठक में सड़क, स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने की मांग भी रखी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल शर्मा के साथ आज इन विधायकों का होगा संवाद, पहले इन जिलों के विधायकों ने जताई नाराजगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.