scriptRajasthan Monsoon Today : मूसलाधार बारिश को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, राजस्थान के इन जिलों में तूफानी हवाओं के साथ बरसेंगे मेघ | There will be torrential rain in these districts of Rajasthan for the next four days, read the big update of IMD | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Monsoon Today : मूसलाधार बारिश को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, राजस्थान के इन जिलों में तूफानी हवाओं के साथ बरसेंगे मेघ

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में चार दिन मानसून सुस्त रहा, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अब आने वाले चार दिनों में फिर मानसून सक्रिय हो रहा है।

जयपुरJul 16, 2024 / 03:53 pm

Supriya Rani

Monsoon 2024 : राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में चार दिन मानसून सुस्त रहा, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अब आने वाले चार दिनों में फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। पिछले 24 घंटे में ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश का दौर चला लेकिन जालोर, सीकर, धौलपुर, करौली में जमकर बरसात हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। ऐसे में आगामी दिनों में राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। सोमवार को राज्य के कुछ जिलों में बारिश का दौर चला। माउंट आबू में 60 मिमी बारिश हुई। धौलपुर में सोमवार को बारिश के दौरान गुजरते वाहन।

इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

आइएमडी के मुताबिक राजस्थान में 17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही आगामी पांच दिन तक पूर्वी राजस्थान सहित कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। 17 व 18 जुलाई की यदि बात करें तो शेखावटी क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

RAJASTHAN WEATHER

ऐसे करें अपना बचाव

आइएमडी के मुताबिक मेघगर्जन व वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। ध्यान रहे, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करें।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Monsoon Today : मूसलाधार बारिश को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, राजस्थान के इन जिलों में तूफानी हवाओं के साथ बरसेंगे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो