ये होगा
-सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक के रूट की डीपीआर को किया जाएगा अपडेट।
-2020 में बनी थी दूसरे चरण की डीपीआर, इसी को किया जाएगा अपडेट।
-वर्ष 2014 की ट्रैफिक स्टडी के आधार पर नहीं, अब नए सिरे से ट्रैफिक स्टडी होगी।
-रोड नंबर 14 तक मेट्रो को ले जाने का किया जा रहा है प्लान नई डीपीआर में
-विभिन्न नए रूट्स पर मेट्रो ट्रेन चलाने की तलाशी जाएगी संभावना।
-सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक के रूट की डीपीआर को किया जाएगा अपडेट।
-2020 में बनी थी दूसरे चरण की डीपीआर, इसी को किया जाएगा अपडेट।
-वर्ष 2014 की ट्रैफिक स्टडी के आधार पर नहीं, अब नए सिरे से ट्रैफिक स्टडी होगी।
-रोड नंबर 14 तक मेट्रो को ले जाने का किया जा रहा है प्लान नई डीपीआर में
-विभिन्न नए रूट्स पर मेट्रो ट्रेन चलाने की तलाशी जाएगी संभावना।
अन्य इलाकों में भी देखी जाएगी संभावना
नई डीपीआर में मेट्रो प्रशासन की निगाह ऐसे स्थानों पर भी है, जहां मेट्रो की भविष्य में जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। जो रिपोर्ट तैयार होगी, वो राज्य सरकार को भेजी जाएगी। जिन रूट्स के लिए सरकार स्वीकृति देगी। उन पर जयपुर मेट्रो डीपीआर बनाने का काम शुरू करेगी।
नई डीपीआर में मेट्रो प्रशासन की निगाह ऐसे स्थानों पर भी है, जहां मेट्रो की भविष्य में जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। जो रिपोर्ट तैयार होगी, वो राज्य सरकार को भेजी जाएगी। जिन रूट्स के लिए सरकार स्वीकृति देगी। उन पर जयपुर मेट्रो डीपीआर बनाने का काम शुरू करेगी।
इन पर भी होगा काम
-बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट, रवींद्र मंच और रामनिवास बाग होते हुए मेट्रो की संभावना पर काम होगा।
– इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर से सांगानेरी गेट तक मेट्रो चलाने के लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट में संभावना तलाशी जाएगी।
-बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट, रवींद्र मंच और रामनिवास बाग होते हुए मेट्रो की संभावना पर काम होगा।
– इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर से सांगानेरी गेट तक मेट्रो चलाने के लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट में संभावना तलाशी जाएगी।
ये भी है प्लान का हिस्सा=
-मानसरोवर और सांगानेर हवाई अड्डे को सीधा जोड़ने की भी योजना पर सरकार सोच रही है।
-फेज 02: सीतापुरा से आगे आरयूएचएस तक मेट्रो ले जाने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।
-मानसरोवर और सांगानेर हवाई अड्डे को सीधा जोड़ने की भी योजना पर सरकार सोच रही है।
-फेज 02: सीतापुरा से आगे आरयूएचएस तक मेट्रो ले जाने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।