13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ाके की ठंड से कल से मिलेगी रा​हत, तापमान में होगी चार डिग्री तक की बढ़ोतरी

कड़ाके की ठंड से आगामी 48 घंटों में राहत मिलने की उम्मीद

less than 1 minute read
Google source verification
कड़ाके की ठंड से कल से मिलेगी रा​हत, तापमान में होगी चार डिग्री तक की बढ़ोतरी

कड़ाके की ठंड से कल से मिलेगी रा​हत, तापमान में होगी चार डिग्री तक की बढ़ोतरी

कड़ाके की ठंड से अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने वाली है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में जोरदार कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, लेकिन अब मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आगामी 48 घंटों में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। अधिकांश इलाकों में पारा दो से चार डिग्री बढ़ने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मौसम बदलने के पूरे आसार हैं। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढोतरी हो सकती है। कॉल्ड वेव, कॉल्ड डे और घने कोहरे से भी राहत मिलने की उम्मीद है। मावठ बारिश होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।

यह भी पढ़े:

जीरे के दामों में तूफानी तेजी, हर दिन बन रहा है नया रिकॉर्ड

फतेहपुर सबसे ठंडा


फिलहाल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है। कई इलाकों में पारा चार डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात को फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां पारा माइनस 1.8 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया। बीकानेर का पारा 2, जयपुर का 4.4, कोटा का 3.7, माउंटआबू का दो, पिलानी—चूरू शून्य, श्रीगंगानगर का 5.1, डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इधर, दिल्ली में जबरदस्त शीत लहर के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के लिए‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों में उत्तर भारत से शीतलहर का प्रकोप खत्म हो जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग