16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैरिकेचर, टाई एंड डाई, मोलेला आर्ट सहित होंगे 20 से अधिक सेशंस

15 जून से 30 जुलाई तक होगा आयोजनजेकेके करवा रहा आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 12, 2021

कैरिकेचर, टाई एंड डाई, मोलेला आर्ट सहित होंगे 20 से अधिक सेशंस

कैरिकेचर, टाई एंड डाई, मोलेला आर्ट सहित होंगे 20 से अधिक सेशंस



जयपुर, 12 जून।
जवाहर कला केंद्र आगामी 15 जून से 30 जुलाई तक ऑनलाइन लर्निंग सेशंस की एक सीरीज की शुरुआत करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत राइटिंग, स्टोरीटैलिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित 20 से अधिक सेशन आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन जूम के माध्यम से होगा। इन सेशंस का उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और यह प्रदर्शित करना है कि कैसे विभिन्न कलाकार और शिल्पकार, विविध कला एवं शिल्प के माध्यम से हमारी विरासत को जीवित रखे हुए हैं।
सीरीज की शुरुआत 15 जून को दोपहर 3 बजे से कलाकार अरविंद जोधा द्वारा कैरिकेचर पर सेशन के आयोजन के साथ होगी। सेशन में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग 14 जून तक इस लिंक पर रजिस्टर कर सकते हैं।
45 दिनों तक चलने वाले अन्य सेशंस में इंडियन मिनिएचर आर्ट (16 जून), टाई एंड डाई (17-18 जून),कठपुतली बनाना (19-20 जून), बैंगल्स बनाना (22-23 जून), और साफा बांधना (24 जून), इसके अलावा नेचुरल कलर मेकिंग (25-26 जून), फड़ पेंटिंग (27-28 जून), कैलीग्राफी (29.30 जून), मंडाना(2.3 जुलाई), मीनाकारी (5-6 जुलाइ), क्रिएटिव राइटिंग ( 8-9 जुलाई), और रियलिस्टिक पेंटिंग (10-11 जुलाई),। इन सेशंस के माध्यम से युवाओं को इन अनूठी कलाओं को सीखने की रुचि विकसित करने का अवसर मिलेगा।
इसी प्रकार से, बहुमूल्य स्थानीय कलाओं और कौशल पर प्रकाश डालने वाले सेशंस होंगे, जैसे कि पिछवाई कला (12-13) जुलाई, कावड़ पेंटिंग (14 जुलाई), विजुअल स्टोरीटैलिंग (17-18 जुलाई), पोट्र्रेट मेकिंग (20-21 जुलाई), मोलेला आर्ट (23-24) जुलाई, उस्ता आर्ट (26-27 जुलाई), प्रिंट मेकिंग (28-29 जुलाई), और मैनुस्क्रिप्टध्फोटोग्राफ कंजर्वेशन (30 जुलाई), 'माथेरान आर्टÓ और 'थेवा आर्टÓ जैसे अन्य सेशन भी आयोजित होंगे।