
समग्र शिक्षा में होगी प्रतिनियुक्ति, होंगे ऑनलाइन इंटरव्यू
समग्र शिक्षा के विभिन्न पदों के प्रतिनियुक्ति के लिए होंगे ऑनलाइन इंटरव्यूस्कूल शिक्षा परिषद 1 से सात अगस्त तक लेगा साक्षात्कार
जयपुर, 14 जुलाई। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर रिक्त पदों को ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय की ओर से 01 अगस्त से 07 अगस्त तक इंटरव्यू लिए जाएंगे।कहां होंगे किस पद के साक्षात्कार
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद मुख्यालय में उपनिदेशक ( प्रधानाचार्य समकक्ष), सहायक निदेशक (व्याख्याता समकक्ष) के साक्षात्कार होंगे। वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष) पद के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक ( प्रधानाचार्य समकक्ष) और कार्यक्रम अधिकारी (व्याख्याता समकक्ष) और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी.द्वितीय (प्रधानाचार्य समकक्ष) और संदर्भ व्यक्ति (व्याख्याता समकक्ष) के साक्षात्कार संभावित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए होंगे। प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी राज्य, जिला एवं ब्लॉक की पदवार संभावित रिक्तियों, आवेदन प्रक्रिया, साक्षात्कार तिथि एवं दिशा.निर्देश आदि का विवरण परिषद की वेबसाइट पर देख सकेंगे।
Published on:
15 Jul 2023 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
