जयपुर

कच्ची बस्तियों का होगा सर्वे, चिकित्सा शिविर भी लगेंगे

शहर की कच्ची बस्तियों का सुधार होगा। यहां सर्वे करा खाली जमीन चिन्हित की जाएगी और उस जमीन पर सुविधाएं विकसित की जाएंगी। ग्रेटर निगम में बैठक के दौरान समिति चेयरमैन भारती लख्यानी ने इसके निर्देश दिए।

जयपुरOct 08, 2024 / 08:03 am

Ashwani Kumar


जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में सोमवार को गंदी बस्ती सुधार समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति अध्यक्ष भारती लख्यानी ने कच्ची बस्तियों का सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में आखिरी सर्वे हुआ था। उसको ऑनलाइन किया जाए।
समिति के सचिव प्रियव्रत सिंह चारण ने बताया कि बैठक में 10 एजेंडों पर चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कच्ची बस्तियों में चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे।
बैठक में कच्ची बस्तियों में खाली पड़ी जमीन को चिन्हित कर पार्क, खेल मैदान, विद्यालय और सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय भी लिया गया।
ये भी होगा
-बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई बस्तियों को चिन्हित कर दुरुस्त करना
-स्वच्छ सर्वेक्षण में कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों की सहभागगिता बढ़ाई जाएगी
-वित्तीय साक्षरता, शैक्षिण उन्नयन, कौशल विकास, नशा उन्मूलन पर भी किया जाएगा काम

Hindi News / Jaipur / कच्ची बस्तियों का होगा सर्वे, चिकित्सा शिविर भी लगेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.