जयपुर

सिर्फ कंधे में हुआ था दर्द, बाद में मर गया, इस बड़े अस्पताल में गया था इलाज कराने

परिजनों ने कहा कि कंधे के दर्द के कारण पप्पू को अस्पताल लाया गया था।

जयपुरNov 09, 2024 / 11:18 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में रात को एक निजी अस्पताल के बाहर परिजनों की ओर से जमकर हंगामा किया गया। मरीज की मौत होने पर परिजनों की ओर से डॉक्टर पर लापरवाही पर रखने का आरोप लगाया गया। मामला सोडाला स्थित एक निजी अस्पताल का है। जहां पर कल शाम को एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जब इस बारे में परिजनों को मालूम चला तो बवाल खड़ा हो गया। इसके बाद परिजन व अन्य मिलने वाले लोग भारी संख्या में अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
परिजनों ने बताया कि 55 साल के पप्पू को अस्पताल में लाया गया था। पप्पू के कंधे में दर्द हो रहा था जिसके चलते उसे अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने पप्पू को भर्ती कर लिया। 2 दिन पहले पप्पू को लाया गया था। लेकिन शुक्रवार को पप्पू का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद पप्पू की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने कहा कि कंधे के दर्द के कारण पप्पू को अस्पताल लाया गया था। ऐसे में उसका कौनसा इलाज किया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस की ओर से परिजनों से जानकारी ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / सिर्फ कंधे में हुआ था दर्द, बाद में मर गया, इस बड़े अस्पताल में गया था इलाज कराने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.