परिजनों ने बताया कि 55 साल के पप्पू को अस्पताल में लाया गया था। पप्पू के कंधे में दर्द हो रहा था जिसके चलते उसे अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने पप्पू को भर्ती कर लिया। 2 दिन पहले पप्पू को लाया गया था। लेकिन शुक्रवार को पप्पू का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद पप्पू की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने कहा कि कंधे के दर्द के कारण पप्पू को अस्पताल लाया गया था। ऐसे में उसका कौनसा इलाज किया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस की ओर से परिजनों से जानकारी ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।