
मैदान में दिखी अव्यवस्था, प्रतियोगी बच्चे करते दिखे 'मेहनत'
जयपुर। जिले के आमेर उपखंड के ग्राम अचरोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पर चल रही 65वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफ ाइनल मुकाबलों में आयोजन में अव्यवस्था के सामने मेहनत जुनून के बाद सफ लता का परचम देखने को मिला। सेमीफाइनल मैच में प्रतियोगियों की ओर से गीले मैदान को मिट्टी डालने का कार्य किया गया। वहीं लाइनिंग भी प्रतियोगियों की ओर से की गई। प्रतियोगियों के चोट लगने पर मैदान पर किसी तरह का उपचार की व्यवस्था नहीं होने जैसे भी देखने को मिला। एक प्रतियोगी छात्रा के चोट लगने पर ग्रामीणों की ओर से मेडिकल स्टोर से मरहम पट्टी लाकर पट्टी की गई। अव्यवस्थाओं से पार पाकर प्रतियोगियों ने मेहनत कर मैदान को सुखाने का कार्य किया। वहीं खेल में जुनून के आगे सफ लता में मिली।
जिले के आमेर उपखंड के ग्राम अचरोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पर चल रही 65वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफ ाइनल मुकाबलों में आयोजन में अव्यवस्था के सामने मेहनत जुनून के बाद सफ लता का परचम देखने को मिला। सेमीफाइनल मैच में प्रतियोगियों की ओर से गीले मैदान को मिट्टी डालने का कार्य किया गया। वहीं लाइनिंग भी प्रतियोगियों की ओर से की गई। प्रतियोगियों के चोट लगने पर मैदान पर किसी तरह का उपचार की व्यवस्था नहीं होने जैसे भी देखने को मिला। एक प्रतियोगी छात्रा के चोट लगने पर ग्रामीणों की ओर से मेडिकल स्टोर से मरहम पट्टी लाकर पट्टी की गई। अव्यवस्थाओं से पार पाकर प्रतियोगियों ने मेहनत कर मैदान को सुखाने का कार्य किया। वहीं खेल में जुनून के आगे सफ लता में मिली।
Published on:
06 Dec 2021 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
