जयपुर

मणिपुर हिंसा पर मचा बवाल : पूर्व सीएम गहलोत ने कही ये बड़ी बात, मोहन भागवत के बयान से गरमाई सियासत

आरएएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से मणिपुर हिंसा को लेकर बयान देने के बाद सियासत गरमा गई है।

जयपुरJun 12, 2024 / 12:15 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। आरएएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से मणिपुर हिंसा को लेकर बयान देने के बाद सियासत गरमा गई है। भागवत के बयान को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का रिएक्शन सामने आया है। गहलोत ने भागवत के बयान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कई बार मणिपुर का दौरा किया।
गहलोत ने एक्स हैंडल के जरिए कहा कि “मणिपुर हिंसा की केंद्र सरकार द्वारा उपेक्षा को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान बहुत देर से आया है। पिछले एक साल में केंद्र सरकार ने मणिपुर में हो रहे आतंरिक संघर्ष और हिंसा को गंभीरता से नहीं लिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “मणिपुर छोटा राज्य है परंतु भारत का अभिन्न अंग है। राहुल गांधी ने मणिपुर का कई बार दौरा किया। पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी मणिपुर जाने का प्रयास ही नहीं किया।”
पूर्व सीएम ने कहा कि मोहन भागवत को अब केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर केंद्र सरकार को मणिपुर पर ध्यान देने के लिए मजबूर करना चाहिए। जिससे वहां हिंसा रुक सके।

जानिए…क्या कहा था मोहन भागवत ने ..
बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि मणिपुर पिछले एक साल से शांति स्थापित होने का इंतजार कर रहा है। दस साल पहले मणिपुर में शांति थी। ऐसा लगा था कि वहां बंदूक संस्कृति खत्म हो गई है, लेकिन राज्य में अचानक हिंसा बढ़ गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / मणिपुर हिंसा पर मचा बवाल : पूर्व सीएम गहलोत ने कही ये बड़ी बात, मोहन भागवत के बयान से गरमाई सियासत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.