जयपुर

राजस्थान में प्याज के नाम पर हो गया बड़ा धोखा, लाखों रुपए की लग गई चपत

परिवादी के परिचित से दुर्व्यवहार किया गया। उसके साथ मारपीट कर उसे कार्यालय से भगा दिया।

जयपुरJan 12, 2025 / 10:51 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामला एक व्यापारी से संबंधित है। जिसने प्याज खरीदने के लिए लाखों रुपए का भुगतान किया, लेकिन उसे न तो प्याज मिला और न ही अपनी रकम वापस। परिवादी ने न्यायालय में इस्तगासा दायर करते हुए बताया कि उसने अभियुक्त की फर्म को प्याज खरीदने के लिए कुल 33,76,876 रुपए का भुगतान किया। लेकिन तय समय पर प्याज नहीं पहुंचा। जब परिवादी ने दिए गए पते पर संपर्क करने की कोशिश की तो अभियुक्त ने टालमटोल शुरू कर दिया। बार बार संपर्क करने पर भी कोई समाधान नहीं मिला। मामला मुरलीपुरा थाने में दर्ज कराया गया है।
परिवादी राकेश कुमार शेखावत ने जब अपने एक परिचित को अभियुक्त के कार्यालय भेजा। वहां परिवादी के परिचित से दुर्व्यवहार किया गया। उसके साथ मारपीट कर उसे कार्यालय से भगा दिया। अभियुक्त ने धमकी देते हुए कहा कि अपनी रकम भूल जाओ और जो करना है वो कर लो। मैं लोगों को ऐसे ही अपने ऑनलाइन जाल में फंसाता हूं। पुलिस ने राकेश की शिकायत के आधार पर संजय, दादा पाटिल, मुकुल चौहान समेत अन्य लोगों पर केस किया है। सभी लोग पूना और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
संजय ने मुरलीपुरा थाने में जाकर केस दर्ज कराना चाहा। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। बाद में संजय ने कोर्ट की शरण ली और उसके बाद इस्तगासे के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में प्याज के नाम पर हो गया बड़ा धोखा, लाखों रुपए की लग गई चपत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.