जयपुर

डीए बढ़ने से नर्सिंग कर्मचारियों में खुशी की लहर

डीए बढ़ने से नर्सिंग कर्मचारियों में खुशी की लहर- लड्डू बांटे, एक-दूसरे का मुंह करवाया मीठा

जयपुरJul 15, 2021 / 06:12 pm

Tasneem Khan

There is a wave of happiness among the nursing employees due to increase in DA

Jaipur राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इसी महीने से 11 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा के बाद गुरुवार को नर्सिंग कर्मचारियों ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय में लड्डू बांटे और एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इज़हार किया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी ने बताया कि ’पिछले डेढ वर्ष में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित आवश्यक वस्तुएं महंगी हो जाने के कारण कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई से लेकर रसोई तक का बजट गड़बड़ा गया था। राज्य कर्मचारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। अब 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता इसी माह से बढ़ा देने से राज्य कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। इस घोषणा पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश संयोजक शशिकांत शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, रमेश सैनी, प्रेमलता चौधरी, आरयूएचएस के नर्सिंग संकाय के डीन नवीन पारीक, आरयूएचएस नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल मुकेश टेतरवाल, ताराचंद जांगिड़, अशोक गुप्ता सहित कई नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / डीए बढ़ने से नर्सिंग कर्मचारियों में खुशी की लहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.