शिक्षा मंत्री ने कही ऐसी बात
इस फॉर्मेट को
राजस्थान के शिक्षामंत्री ने पिछली सरकार का बताया है। इधर, फॉर्मेट में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले के प्रस्ताव नहीं मांगे गए थे। इस पर शिक्षक संगठनों ने विरोध भी शुरू कर दिया। संगठनों का मानना है कि सरकार इस बार भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं करेगी। इस मामले में शिक्षामंत्री मदन दिलावर का कहना है कि सोशल मीडिया पर ईमेल आइडी का उल्लेख करते हुए जो तबादलों का फॉर्मेट प्रसारित किया जा रहा है, यह मंत्री कार्यालय से जारी नहीं किया गया है।
अभी प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यह कोई पुराना फॉर्मेट है जो शायद पिछली सरकार में बना होगा। फिलहाल शिक्षा विभाग में किसी तरह के तबादला प्रस्ताव नहीं मांगे गए हैं।