scriptRajasthan News : तबादले के फॉर्मेट से राजस्थान शिक्षा विभाग में हलचल, फिर मदन दिलावर ने दी ऐसी सफाई | There is a stir in Rajasthan Education Department due to the transfer format | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : तबादले के फॉर्मेट से राजस्थान शिक्षा विभाग में हलचल, फिर मदन दिलावर ने दी ऐसी सफाई

Rajasthan News : संगठनों का मानना है कि सरकार इस बार भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं करेगी।

जयपुरAug 21, 2024 / 08:31 am

Rakesh Mishra

madan dilawar
Rajasthan News : शिक्षा विभाग में सोशल मीडिया पर वायरल एक तबादले के फॉर्मेट ने हलचल मचा दी। इस फॉर्मेट में शिक्षामंत्री की ओर से जनप्रतिनिधियों से शिक्षकों के तबादलों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। इसमें कर्मचारी की पदस्थापन का स्थान, एम्पलाई आइडी, जनप्रतिनिधि के खुद के विधानसभा क्षेत्र का पदस्थापन स्थान और वांछित स्थान सहित जानकारी मांगी है।

शिक्षा मंत्री ने कही ऐसी बात

इस फॉर्मेट को राजस्थान के शिक्षामंत्री ने पिछली सरकार का बताया है। इधर, फॉर्मेट में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले के प्रस्ताव नहीं मांगे गए थे। इस पर शिक्षक संगठनों ने विरोध भी शुरू कर दिया। संगठनों का मानना है कि सरकार इस बार भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं करेगी। इस मामले में शिक्षामंत्री मदन दिलावर का कहना है कि सोशल मीडिया पर ईमेल आइडी का उल्लेख करते हुए जो तबादलों का फॉर्मेट प्रसारित किया जा रहा है, यह मंत्री कार्यालय से जारी नहीं किया गया है।
अभी प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यह कोई पुराना फॉर्मेट है जो शायद पिछली सरकार में बना होगा। फिलहाल शिक्षा विभाग में किसी तरह के तबादला प्रस्ताव नहीं मांगे गए हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : तबादले के फॉर्मेट से राजस्थान शिक्षा विभाग में हलचल, फिर मदन दिलावर ने दी ऐसी सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो