जयपुर

मानसून की विदाई से पूर्व राजस्थान में हो सकती है बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से अगले दो तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।

जयपुरOct 30, 2024 / 01:43 pm

anand yadav

जयपुर। राजस्थान में मानसून विदाई से पूर्व बादलों ने फिर से चुप्पी तोड़ी है। बारिश की गतिविधियां बढ़ने पर कई जिलों में बारिश का दौर सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटे में भरतपुर और धौलपुर जिले में झमाझम बारिश का दौर सक्रिय रहा। वहीं अन्य कुछ जिलों में छिटपुट बौछारें गिरने पर पारे में हो रही बढ़ोतरी थमी है। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के पांच संभागों में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम तो कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से अगले दो तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। जयपुर समेत भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में आज और कल कहीं- कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले में भारी बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अलवर, दौसा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ जिले में कहीं- कहीं हल्की बरसात होने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटे में धौलपुर, भरतपुर और दौसा जिले में मेघ जमकर मेहरबान हुए। धौलपुर शहर 55, राजाखेड़ा 28, उर्मिलसागर 19, भरतपुर शहर 25, दौसा में बसवा 18, बांदीकुई में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। अलवर, बारां, डीग, दूदू, झालावाड़, करौली, टोंक, केकड़ी में हल्की बौछारें गिरी।
बारिश के थमे दौर के बावजूद टोंक स्थित बीसलपुर बांध में पानी की आवक फिलहाल हो रही है। त्रिवेणी में पानी का बहाव अभी 3.30 मीटर पर चल रहा है वहीं बांध में पानी की आवक की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ने से अब बांध से हो रही पानी की निकासी भी घटाई गई है। सुबह बांध के दो गेट आधा- आधा मीटर तक खोलकर छह हजार क्यूसेक पानी बांध के डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / मानसून की विदाई से पूर्व राजस्थान में हो सकती है बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.