जयपुर

राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी बनने की मारामारी, एक पद के लिए 884 अभ्यर्थी मैदान में

RAS 2024: इसे बेरोजगारी कहें या फिर अधिकारी बनने का जुनून। हर बार आरएएस प्री परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। वर्ष 2012 में इस परीक्षा के लिए जहां 1 लाख 74 हजार ने आवेदन किया था,वहीं वर्ष 2024 में यह संख्या बढकऱ 6.48 लाख तक पहुंच गई है।

जयपुरJan 07, 2025 / 12:36 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में अधिकारी बनने की मारामारी बनी हुई है। हालात इस कदर हैं कि एक पद के लिए 884 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हुए हैं।
आरपीएसएसी की ओर से दो फरवरी को आरएएस प्री परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा केे लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस परीक्षा में कुल 6.48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा में 733 सीटें हैं। ऐसे में एक पद के लिए 884 अभ्यर्थी मैदान में रहेंगे।

लगातार बढ़ते जा रहे हैं आवेदन

इसे बेरोजगारी कहें या फिर अधिकारी बनने का जुनून। हर बार आरएएस प्री परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। वर्ष 2012 में इस परीक्षा के लिए जहां 1 लाख 74 हजार अभ्यर्थी ने आवेदन किया था, वहीं वर्ष 2024 में यह संख्या बढ़कर 6.48 लाख तक पहुंच गई है।

प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को

आयोग 1949 से लेकर 2023 तक कई आरएएस परीक्षाएं करा चुका है। आयोग ने सदैव आरएएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराई है। साल 2024 की आरएएस प्रारंभिक परीक्षा भी 2 फरवरी 2025 को कराई जाएगी।

18 अक्टूबर तक भरे गए थे आवेदन

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के आवेदन 19 सितम्बर से भरने शुरू हुए। ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक भरे गए थे। प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी। आयोग सिलेबस जारी कर चुका है।

पिछली आरएएस परीक्षाओं में आवेदन

2012: 1 लाख 74 हजार
2013: 2 लाख 65 हजार
2016: 4 लाख 15 हजार
2018 :4 लाख 98 हजार
2021: 5 लाख 97 हजार
2023 : 6 लाख 97 हजार 51
22024: 6 लाख 48 हजार

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी बनने की मारामारी, एक पद के लिए 884 अभ्यर्थी मैदान में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.