जयपुर

Monsoon update: बहुत हुई बारिश अब झेलो गर्मी, राजस्थान के इन जिलों में अब गर्मी होगी तेज, फिर इस तारीख से शुरु होगी शानदार बारिश, वो लंबी चलेगी

Monsoon latest update: अब बारिश का दौर कब शुरु होने वाला है। तो इसका जवाब ये है कि अब बारिश का दौर 17 जुलाई से शुरू हो रहा है।

जयपुरJul 14, 2023 / 08:43 am

JAYANT SHARMA

Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बने नए चक्रवात कराएगा ताबड़तोड़ बारिश, यहां दिखा असर, चेतावनी जारी

Monsoon Latest Update: राजस्थान में मानूसन का एक दौर खत्म हो चुका है। अब बारिश ने फिलहाल दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड का रूख कर लिया है। राजस्थान के लगभग अस्सी फीसदी से ज्यादा जिलों मंे अब बारिश का दौर थम चुका है और तेज गर्मी एवं चिपचिपाहट का दौर शुरू हो गया है। मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। हांलाकि अभी दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मानसून का दौर कुछ जिलों मंे सक्रिय है और वहा छुटपुट बारिश का दौर जारी है।
अब सवाल ये उठता है कि अब बारिश का दौर कब शुरु होने वाला है। तो इसका जवाब ये है कि अब बारिश का दौर 17 जुलाई से शुरू हो रहा है। नया वेदर सिस्टम बन रहा है। 17 जुलाई से शुरु होने वाली बारिश का दौर 20, 21 जुलाई आते आते तेज होगा और इस तेजी के बाद यह दौर लंबा चलने वाला है। जिसके चलते लगभग पूरे प्रदेश में बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीकर, अजमेर, जयपुर, डूंगरपुर, झुंझुनू और आसपास के बारिश के आसार कम हैं। वहीं, झालावाड़ और बारां में आज भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत यानि सोमवार को जयपुर समेत आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हुई और उसके बाद अब छुटपुट बारिश का दौर है।
अब हालात ये हो गए हैं कि बारिश और उमस से लोग परेशान है। बताया जा रहा है कि कोटा और आसपास के जिलों को छोड़कर बाकि राजस्थान में सोमवार तक मौसम शुष्क रहेगा। धूप का दौर जारी रहेगा। उसके बाद मंगलवार रात और बुधवार से फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। यह दौर लंबा चलने वाला है। कोटा, बूंदी, बांरा जिलों को छोड़कर शेष राजस्थान में अब गर्मी का मौसम आगामी पांच से सात दिनों तक बना रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Monsoon update: बहुत हुई बारिश अब झेलो गर्मी, राजस्थान के इन जिलों में अब गर्मी होगी तेज, फिर इस तारीख से शुरु होगी शानदार बारिश, वो लंबी चलेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.