
एक ही दुकान में चार बार चोरी, सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
जयपुर। शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवदासपुरा थाना इलाके में चोर आए दिन चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे है और पुलिस सीसीटीवी कैमरों को देखने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। चोर पकड़े नहीं जाने से लोगों में रोष है। एक ही दुकान में चार बार चोरी करने के बाद भी चोर पुलिस पकड़ से दूर है।
एक ही दुकान में चार बार चोरी
दिशा जनरल स्टोर के मालिक हरीश ने बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को दुकान मंगल करके घर चले गए। किसी परिचित के फोन आने पर वह दुकान पहुंचे तो दुकान का शटर मुड़ा हुआ था और अंदर रखा सामान चोरी हो चुका था। इसी तरह 17 अगस्त 2023 को दुकान पर दो नकबजन पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे भी चोरों ने तोड़ दिए थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी।
23 सितंबर 2023 को दुकान में पीछे से सेंध लगाकर चोरी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन चोर अभी तक नहीं पकड़े जा सके। इसी तरह 1 दिसंबर 2023 को चोरों ने फिर उसी दुकान में वारदात की। चोर दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए।
दुकान में चोरी करने वाले दो जनों को किया था गिरफ्तार
उधर शिवदासपुरा थाना पुलिस ने 6 दिसंबर को भुडाला बस स्टैण्ड गोनेर पर स्थित दुकान व्यास मोबाइल पॉइंट पर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल भी बरामद कर लिए।
इनका कहना है
पुलिस की ओर से चोरी करने वाले को तलाश कर मामले में जल्दी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा की इलाके में ऐसी घटनाएं कम से कम हों।
दौलत राम गुर्जर थानाप्रभारी शिवदासपुरा
Published on:
20 Dec 2023 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
