शहर में सक्रिय चोर गिरोह मंगलवार रात एक कलर लैब के शटर के ताले तोड़कर साढ़े 6 लाख रुपए कीमत के कैमरे व प्रिंटर चुरा ले गया। जबकि चोरों की लैब में पड़े 3 लाख रुपए पर नजर नहीं पड़ी। पृथ्वीराज मार्ग भैंसा कॉम्प्लेक्स स्थित सत्यम कलर लैब संचालक दिलीप कुमार बुधवार सुबह 11 बजे लैब पहुंचे तो शटर के ताले टूटे हुए और काउंटर व शो-केश साफ मिला। दिलीप की सूचना पर कोतवाली थानाप्रभारी सुरेश सोनी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने लेब से फिंगर प्रिंट उठाए। पुलिस ने दिलीप कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया।सीसी कैमरे के काटे तारशातिर चोरों ने लैब में दाखिल होने से पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए और उसके बाद वारदात अंजाम दी। दिलीप के अनुसार चोर सामने के रास्ते से आए। कॉम्प्लेक्स के पीछे सीसीटीवी कैमरे की रात 12 से सुबह 6 बजे तक की फुटेज में कोई संदिग्ध नजर नहीं आया। पुलिस कॉम्प्लेक्स की अन्य दुकानों के सीसी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।एक चौकीदार के भरोसे निगरानीलैब संचालक दिलीप ने बताया कि एक चौकीदार के भरोसे कॉम्प्लेक्स और बाजार की सुरक्षा का जिम्मा है। चौकीदार को प्रत्येक दुकान से 100 रुपए दिए जाते हैं। अब व्यापारियों ने रात में कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा के लिए एक और चौकीदार रखने का मानस बनाया है।रैकी के बाद वारदातदिलीप कुमार ने बताया कि चोर लैब से 5 एसएलआर कैमरे, 2 वीडियो कैमरा, 45-50 छोटे कैमरे, चार प्रिंटर और गल्ले में रखे 30 से 35 हजार रुपए नकद सहित करीब साढ़े 6 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। दिलीप के मुताबिक चोरों ने रैकी के बाद वारदात अंजाम दी।