- दानपात्र लूटते हुए कैमरे में कैद, अब पुलिस गिरफ्त में
कोटपूतली-बहरोड़. बानसूर थाना क्षेत्र के ग्राम होलावास में मंदिर से नकदी चुराने वाले चोरों को शायद ये नहीं पता था कि इस बार भाग्य नहीं बल्कि कानून उनके पीछे पडऩे वाला है। रात के अंधेरे में चोरों ने दानपात्र तोड़ा, पैसे उठाए और चंपत हो गए लेकिन उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे और ग्रामीणों की सतर्क निगाहों से बच नहीं पाई। सुबह होते ही चोरी का वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो गया और फिर जो हुआ उसने तकनीक और ग्रामीणों की जागरुकता की ताकत दिखा दी। मंदिर में चोरी कर भगवान के घर से पैसा लूटने वाले अब खुद कानून के शिकंजे में फंस गए।
कैमरों ने खोल दी पोल
जैसे ही मामला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के संज्ञान में आया अति. पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृताधिकारी दशरथ सिंह के निर्देशन व थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, वायरल वीडियो की जांच की और ग्रामीणों की मदद से चोरों का पता लगा लिया और मुख्य आरोपी मुकेश उर्फ अरसू उर्फ तोता पुत्र हरि सिंह उर्फ टप्पा बावरिया निवासी दान्तली, जिला करौली, हाल बस स्टैंड इंद्राण्डा थाना बानसूर को धर दबोचा गया। पूछताछ में उसने अपने दो और साथियों राकेश बावरिया और जितेंद्र बावरिया के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
दो आरोपी अब भी फरार
हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, लेकिन उसके दोनों साथी अब भी भाग रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।