scriptबाबा रामदेव के मंदिर को भी नहीं छोड़ा चोरों ने | theft in baba ramdeo temple | Patrika News
जयपुर

बाबा रामदेव के मंदिर को भी नहीं छोड़ा चोरों ने

लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर में सोमवार रात अज्ञात चोर भण्डार कक्ष में घुसकर 4.30 लाख रुपए नकद व 116 किलो चांदी चुराकर ले गए।

जयपुरMay 06, 2015 / 11:16 am

yamuna soni

लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर में सोमवार रात अज्ञात चोर भण्डार कक्ष में घुसकर 4.30 लाख रुपए नकद व 116 किलो चांदी चुराकर ले गए। चांदी की कीमत बाजार भाव के अनुसार 42 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरी की जानकारी मंगलवार सुबह दस बजे भण्डार कक्ष खोलने पर मिली।

4.30 लाख रुपए, 116 किलो चांदी

विख्यात बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार की मध्यरात्रि बाद चोर मंदिर के भण्डार कक्ष की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। मंदिर सूत्रों ने चार लाख 30 हजार रुपए तथा 116 किलो चांदी चोरी होने की पुष्टि की है।

सुरक्षा को धत्ता बताया

बाबा रामदेव मंदिर परिसर सुबह पांच से रात्रि नौ बजे तक खुला रहता है। इस दौरान चहल-पहल रहती है। रात्रि नौ बजे समाधि के प्रवेश द्वार बंद होने के बाद अंदर चार सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। लेकिन अज्ञात चोरों ने सुरक्षा को धत्ता बताते हुए इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया।

मामला दर्ज

पुलिस उपाधीक्षक धीमाराम विश्रोई, थानाधिकारी महेश जोशी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया। समाधि समिति के व्यवस्थापक श्यामसुंदर शर्मा ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट पुलिस को सुपुर्द की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस इस चोरी में स्थानीय लोगों के ही शामिल होने की आशंका जता रही है। पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात देखकर लगता है कि चोरी करने वाले को मंदिर परिसर की पूरी जानकारी थी।



Hindi News / Jaipur / बाबा रामदेव के मंदिर को भी नहीं छोड़ा चोरों ने

ट्रेंडिंग वीडियो