scriptबाहर से कुंदी लगाकर 10 मिनट में चोरी कर भागे लाखों के गहने और 1.50 लाख रुपए कैश, CCTV में हुए कैद | Theft In Apartment Near Vivek Vihar Metro Station Jaipur Crime Stole Jewelry Worth Lakh And 1.50 Lakh Cash Capture In CCTV | Patrika News
जयपुर

बाहर से कुंदी लगाकर 10 मिनट में चोरी कर भागे लाखों के गहने और 1.50 लाख रुपए कैश, CCTV में हुए कैद

Rajasthan News: यह वारदात सौरभ सिंह के फ्लैट में हुई, वह परिवार सहित बाहर गए हुए थे। करीब 10 मिनट में ही चोर वारदात करके भाग गए।

जयपुरDec 28, 2024 / 10:09 am

Akshita Deora

Jaipur Crime News: जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक फ्लैट के ताले तोडकऱ 1.50 लाख नगद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। चोरों ने पास के फ्लैट की बाहर से कुंदी बंद कर दी थी। खटपट की आवाज सुनकर लोग जागे तो उन्हें अपने फ्लैट की कुंदी बाहर से बंद मिली। इन्होंने आस-पास के लोगों को जगाया तो चोर बाइक पर बैठकर भाग गए। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं।
यह वारदात सौरभ सिंह के फ्लैट में हुई, वह परिवार सहित बाहर गए हुए थे। करीब 10 मिनट में ही चोर वारदात करके भाग गए।

बजाज नगर में भी हुई चोरी

बजाज नगर क्षेत्र में भी चोरों ने एक मकान के ताले तोड़ कर सोने की दो चेन, दो अंगूठियां, पैण्डल, चांदी के कीमती सामान चुरा लिए। मुकेश काला ने इस मामले में गुरुवार को स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Hindi News / Jaipur / बाहर से कुंदी लगाकर 10 मिनट में चोरी कर भागे लाखों के गहने और 1.50 लाख रुपए कैश, CCTV में हुए कैद

ट्रेंडिंग वीडियो